रश्मिका मंदाना विजय देवरकोंडा शादी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Marriage Date: साउथ इंडस्ट्री के फेवरेट कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक बार फिर चर्चा में हैं। फैंस के बीच ये सवाल तेजी से वायरल हो रहा है कि क्या दोनों आखिरकार शादी करने जा रहे हैं? रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों अगले साल फरवरी 2026 में राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे।
हालांकि, अभी तक कपल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। खबरों के मुताबिक, रश्मिका और विजय ने पिछले महीने हैदराबाद में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की है। इस मौके पर सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि यह समारोह बेहद सादगी और पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुआ।
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की शादी 26 फरवरी 2026 को उदयपुर के एक लग्जरी पैलेस में हो सकती है। यह ग्रैंड वेडिंग साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े चेहरों की मौजूदगी में संपन्न होगी।
हाल ही में जब रश्मिका अपनी फिल्म थामा के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थीं, तब उनसे सगाई की अफवाहों पर सवाल पूछा गया। रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कहा, “सबको पता ही है ना…”, और इसी जवाब ने फैंस की जिज्ञासा और बढ़ा दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर #RashmikaVijayWedding ट्रेंड करने लगा।
वहीं, विजय देवरकोंडा के करीबी सूत्रों ने भी यह स्वीकार किया है कि दोनों जल्द शादी की योजना बना रहे हैं, हालांकि तारीखों को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें, शादी की अटकलें तब और बढ़ीं जब रश्मिका ने अपने पेट डॉग ऑरा के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके हाथ में डायमंड रिंग नजर आई। दिलचस्प बात यह है कि विजय को भी हाल ही में आंध्र प्रदेश में एक मंदिर दर्शन के दौरान उसी जैसी रिंग पहने देखा गया।
ये भी पढ़ें- TRP लिस्ट में बिग बॉस 19 का बंटाधार, नंबर 1 की रेस में ‘तुलसी’ या ‘अनुपमा’ किसने मारी बाजी?
दोनों की मुलाकात 2018 में फिल्म गीता गोविंदम के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके बाद डियर कॉमरेड (2019) में उनकी जोड़ी ने फिर धमाल मचाया, और तभी से इनकी ऑफ-स्क्रीन बॉन्डिंग को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हुआ था।