दिवाली पार्टी में रश्मिका मंदाना का एथनिक ग्लैम लुक हुआ वायरल
Rashmika Mandanna Ethnic Look: साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस जूहू में आयोजित एक शानदार पार्टी में स्पॉट हुईं, जहां उन्होंने फिल्म का प्रमोशन भी किया। रश्मिका का पारंपरिक लेकिन ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और फैंस उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दिवाली पार्टी में रश्मिका मंदाना ने ग्रीन कलर का एंब्रॉयडेड सूट पहना था, जिस पर गोल्डन थ्रेड वर्क उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। उन्होंने अपने इस एथनिक लुक को मैचिंग इयररिंग्स, बिंदी और सटल मेकअप के साथ कंप्लीट किया। उनके हेयरस्टाइल को भी सिंपल रखते हुए उन्होंने ग्रेस और एलिगेंस दोनों का परफेक्ट बैलेंस बनाया। पार्टी में मौजूद फोटोग्राफर्स के सामने रश्मिका ने मुस्कुराते हुए कई पोज दिए, जिनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
फैंस ने रश्मिका के इस लुक को ‘परफेक्ट फेस्टिव स्टाइल’ कहा है। एक यूजर ने लिखा कि रश्मिका का हर लुक दिल जीत लेता है, वह हमेशा रॉयल दिखती हैं। वहीं दूसरे ने लिखा कि थामा के प्रमोशन में भी उन्होंने दिवाली का रंग भर दिया। दिवाली पार्टी में रश्मिका के साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आए। दोनों ने अपनी फिल्म ‘थामा’ का प्रमोशन किया, जो एक रोमांटिक ड्रामा है। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर रश्मिका और आयुष्मान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
‘थामा’ का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है, जो पहले ‘बधाई हो’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। फिल्म 21 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म इस फेस्टिव सीजन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग दर्ज कर सकती है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना पिछली बार रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थीं। अब वह ‘थामा’ के अलावा ‘पुष्पा 2: द रूल’ में भी नजर आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है।