'धुरंधर' को पीछे छोड़, पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है रश्मिका मंदाना की ये फिल्म
Rashmika Mandanna Pakistan Trending: भारतीय सिनेमा अब सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहा है। इसका ताजा उदाहरण है रश्मिका मंदाना, धीक्षित शेट्टी और अनु इमानुएल स्टारर तेलुगु फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’, जिसने पाकिस्तान में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग चार्ट में नंबर 1 की पोजिशन हासिल की है। रविवार, 21 दिसंबर के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने वहां के दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों में सबसे ऊपर है।
‘द गर्लफ्रेंड’ को भारतीय दर्शकों ने भी पसंद किया है, लेकिन पाकिस्तान में इसकी सफलता ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है। फिल्म तेलुगु में बनी है, लेकिन हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध है, जिससे यह विविध दर्शक वर्ग तक पहुंच पा रही है। फिल्म की कहानी, दमदार अभिनय और भावनात्मक पल दर्शकों को बहुत आकर्षित कर रहे हैं।
सिनेमाघरों में रिलीज होने के दौरान ‘द गर्लफ्रेंड’ ने वर्ल्डवाइड 29 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया। इसमें भारत में लगभग 22.02 करोड़ रुपये और विदेशों से 7.2 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। फिल्म ने भारत में पहले हफ्ते में 11.3 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते में 6.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्म के सीमित समय में ही यह सफलता दर्शाती है कि कहानी और प्रदर्शन की क्वालिटी दर्शकों को कितना आकर्षित करती है।
‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी भूमा देवी यानी रश्मिका मंदाना के इर्द-गिर्द घूमती है। भूमा हैदराबाद में साहित्य में एमए करने आती है और कॉलेज में उसकी मुलाकात विक्रम (धीक्षित) से होती है। दोनों के बीच प्यार पनपता है, लेकिन जल्द ही भूमा महसूस करती है कि वह एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंसी हुई है। जब वह इसे छोड़ने का निर्णय लेती है, तो विक्रम उस पर दबाव बनाता है, जिससे भूमा की मानसिक और शारीरिक सेहत पर असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें- बॉडीकॉन आउटफिट में रकुल प्रीत सिंह ने ढाया कहर, फैंस हुए दीवाने
फिल्म में रश्मिका के अलावा धीक्षित शेट्टी, अनु इमानुएल, प्रोफेसर सुधीर के रूप में राहुल रवींद्रन, भूमा के पिता के रूप में राव रमेश और विक्की की मां के रूप में रोहिणी मोलेटी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इसे धीरेज मोगिलनेनी और विद्या कोप्पिनेन ने प्रोड्यूस किया है। पाकिस्तानी दर्शकों में फिल्म की सफलता यह साबित करती है कि भारतीय सिनेमा की कहानियां अब सिर्फ़ देश तक सीमित नहीं हैं। अच्छी कहानी, सटीक निर्देशन और दमदार अभिनय किसी भी भाषा या सीमा को पार कर सकते हैं और वैश्विक दर्शकों को जोड़ सकते हैं।