रश्मिका मंदाना लिलो एंड स्टिच से बनाएंगी बच्चों के दिल में खास जगह
मुंबई: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी हर पोस्ट से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हालांकि, रश्मिका मंदाना ने इस बार ऐसा कुछ किया है कि बच्चें भी उनके फैन बन गए हैं। नेशनल क्रश रश्मिका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो डिज़्नी के फेमस कैरेक्टर स्टिच के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
रश्मिका और स्टिच की फोटो देखते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट की लहर दौड़ गई है। रश्मिका की ये पोस्ट डिज़्नी की आने वाली लाइव-एक्शन फिल्म लिलो एंड स्टिच के प्रमोशन से जुड़ी है, जो 23 मई 2025 को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की थीम और कैरेक्टर्स की पॉपुलैरिटी पहले से ही ग्लोबली मशहूर है और अब रश्मिका की इससे जुड़ाव ने भारतीय दर्शकों को और भी उत्साहित कर दिया है।
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि इतना क्यूट कि संभालना मुश्किल, और इतना क्रेजी कि नजरअंदाज करना नामुमकिन। मेरी बेस्टी मुझे पागलपन और खुशियों से भर रही है। इसके साथ उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि प्लीज बताओ कि मैं ही अकेली नहीं हूं जो इस पर फिदा हो रही है। रश्मिका और स्टिच की यह नई बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फैंस इस कैरेक्टर के साथ रश्मिका की कैमिस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं और कई यूजर्स ने तो मजाक में लिखा कि ये जोड़ी भी जल्द ही एक फिल्म में दिखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी ने बिकिनी लुक से मचाई सनसनी
लिलो एंड स्टिच की कहानी एक अकेली हवाईयन लड़की लिलो और एक भागे हुए एलियन स्टिच की है, जो एक परिवार की अहमियत और बिना शर्त प्यार की गहराई को दर्शाती है। यह फिल्म 2002 की डिज़्नी एनिमेटेड क्लासिक का लाइव-एक्शन रीमेक है, और बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के लिए इमोशनल और मजेदार अनुभव होने वाली है। रश्मिका की यह पहल यह भी दर्शाती है कि वह सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि एक कल्चर कनेक्टर भी बनती जा रही हैं। इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस अब बच्चों के दिल में खास जगह बना ली है।