फरहान अख्तर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Farhan Akhtar Fraud Case: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी के घर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बांद्रा पुलिस के अनुसार, घर में काम करने वाले ड्राइवर ने फरहान अख्तर के नाम से जारी कार्ड का बिना अनुमति उपयोग करते हुए पैसों की घपलेबाजी की। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
दरअसल, शिकायत हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने दर्ज कराई थी। दीया के अनुसार, ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी ने मिलकर लगभग 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। ड्राइवर बिना पेट्रोल भरवाए कार्ड स्वाइप करता था और पेट्रोल पंप कर्मचारी को हिस्सा देता था। पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने गाड़ी में केवल 35 लीटर पेट्रोल भरा, लेकिन खाते में 62 लीटर का बिल दिखाया गया।
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसे यह कार्ड 2022 में फरहान के पूर्व ड्राइवर से मिला था। रोजाना ड्राइवर 1000 से 1500 रुपये के बीच की राशि पेट्रोल पंप कर्मचारी को कमीशन के रूप में देता था। पुलिस ने ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ बांद्रा थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हनी ईरानी, जो कि फरहान अख्तर की मां और जावेद अख्तर की पहली पत्नी हैं, लंबे समय से अपने बेटे के साथ रह रही हैं। जावेद अख्तर और हनी ईरानी का तलाक 1985 में हुआ था, जिसके बाद जावेद ने शबाना आजमी से शादी की। इसके बावजूद फरहान और शबाना का अच्छा बॉन्ड बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- खान परिवार में जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान! शूरा डिलीवरी के लिए अस्पताल में हुईं एडमिट
वर्क फ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर की नई फिल्म ‘120 बहादुर’ का पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और इसे 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस धोखाधड़ी मामले ने न केवल फरहान अख्तर के परिवार में चिंता बढ़ा दी है, बल्कि यह भी सवाल खड़ा किया है कि घर में काम करने वाले कर्मचारियों पर कितना भरोसा किया जा सकता है। पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर सभी आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।