रश्मिका मंदाना (सोर्स- सोशल मीडिया)
Mysaa First Glimpse: रश्मिका मंदाना की आने वाली पैन इंडिया फिल्म ‘मैसा’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म की पहली झलक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, जिसमें रश्मिका एक बिल्कुल नए और दमदार एक्शन अवतार में नजर आई थीं। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मेकर्स ने ‘मैसा’ के थीम ओरिजिनल साउंडट्रैक का फर्स्ट ग्लिम्प्स भी रिलीज़ कर दिया है, जो इंटेंस, थ्रिल और रोंगटे खड़े कर देने वाले म्यूज़िक से भरपूर है।
‘मैसा’ का यह थीम OST सुनते ही फिल्म की गंभीर और रोमांचक दुनिया की झलक मिल जाती है। यह छोटा सा म्यूज़िक पीस ही दर्शकों को फिल्म के माहौल में खींच लेता है और साफ संकेत देता है कि यह फिल्म एक गहरी, इमोशनल और जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने वाली है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान करते हुए फैंस से हेडफोन लगाने और वॉल्यूम बढ़ाने की अपील की, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि फिल्म का साउंड डिजाइन कितना ताकतवर है।
फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक कंपोजर जेक्स बेजॉय ने तैयार किया है। उनकी खास पहचान वाला दमदार बैकग्राउंड स्कोर ‘मैसा’ के थीम OST में साफ नजर आता है। खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए जेक्स बेजॉय ने लोकल कलाकारों के साथ मिलकर आदिवासी संस्कृति से प्रेरित म्यूज़िक रचा है। पारंपरिक धुनों और आधुनिक ट्रांस एलिमेंट्स का यह मेल फिल्म के इमोशनल और एक्शन भरे नैरेटिव को और मजबूती देता है। एंटरटेनमेंट से भरे 2025 के बाद अब दर्शकों की नजरें 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक ‘मैसा’ पर टिकी हैं।
मैसा रश्मिका मंदाना के करियर की सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक मानी जा रही है। ‘मैसा’ में रश्मिका एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी, जैसा उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। अनफॉर्मूला फिल्म्स के बैनर तले बनी और रविंद्र पुल्ले द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदिवासी इलाकों में सेट है। दमदार विजुअल्स, मजबूत कहानी, सशक्त म्यूज़िक और रश्मिका मंदाना के यादगार अभिनय के साथ ‘मैसा’ 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।