राशा थडानी को मिला उई अम्मा गर्ल का खिताब
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। राशा थडानी की फिल्म आजाद 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही फिल्म का गाना सुपरहिट हो गया है। उई अम्मा गाने पर राशा थडानी जमकर नाचते हुए नजर आई हैं। इतना ही नहीं गाने की सफलता पर उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, जिसमें वह जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस पर फैंस ने उन्हें उई अम्मा गर्ल का नाम दे दिया है।
राशा थडानी ने एक इंसाइड वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। जिसमें वह खुद उई अम्मा गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं और उनके साथ टीम के सदस्य भी है जो इस गाने पर उनके साथ थिरकते हुए नजर आए हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि राशा थडानी इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। क्योंकि इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और इसे 34 मिलियन लोग देख चुके हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही यह गाना सुपरहिट होता हुआ नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें- आशिकी 3 से क्यों कटा तृप्ति डिमरी का पत्ता, अनुराग बसु ने बताई असली वजह
फिल्म में डेब्यू करने वाले कम ही कलाकार ऐसे होते हैं जिनको दर्शक कोई नाम दे देते हैं। राशा थडानी भी उस लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्हे अपनी पहली ही फिल्म के बहुचर्चित गीत उई अम्मा की वजह से उनका नाम ‘उई अम्मा गर्ल’ पड़ गया है। फैंस वीडियो पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आजाद फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन इसका गाना फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सुपरहिट हो गया है, ऐसा कहा जा सकता है।