आजाद और इमरजेंसी के क्लैश में किसे होगा फायदा और किसे होगा भारी नुकसान
मुंबई: 17 जनवरी को अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी एक साथ टकराने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर दोनों के बीच फाइट देखने को मिलेगी। दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन करेगा यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन दोनों की लड़ाई का फायदा पुष्पा 2 को हो सकता है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का रीलोडेड वर्जन 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। मतलब फिल्म में 20 मिनट की एक्स्ट्रा फुटेज जोड़ी गई है। वहीं दूसरी तरफ 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे है, तो टिकट भी सस्ती रहेगी। मतलब पुष्पा 2 की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है ,अब भी यह फिल्म प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक की कमाई कर रही है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने के 42वें दिन बाद भी कमाई के मामले में झुकी नहीं है, यह कहा जा सकता है। यह फिल्म पहले ही सोनू सूद की फतेह और रामचरण की गेम चेंजर को चारों खाने चित कर चुकी है। अब ऐसे में पुष्पा 2 का मुकाबला अजय देवगन की फिल्म आजाद और कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से होने वाला है। कहा यह जा रहा है कि इन दोनों फिल्म की लड़ाई में पुष्पा 2 को फायदा हो सकता है। पुष्पा 2 फिल्म ने 42 दिन में वर्ल्ड वाइड 1730 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अब इसके आगे सिर्फ दो ही फिल्में हैं बाहुबली 2 और दंगल, मतलब यह दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में टॉप 3 पर आ गई है।
ये भी पढ़ें- कौन है हमलावर जिसने सैफ अली खान पर किया हमला, पुलिस ने की आरोपी की पहचान
पुष्पा 2 की कमाई में उछाल आने के कई कारण हैं। इसे आजाद और इमरजेंसी की बीच क्लैश का फायदा मिलेगा। 17 जनवरी को इसका रीलोडेड वर्जन रिलीज हो रहा है जिसे लोग देखने आएंगे। सिनेमा लवर्स डे होने के नाते टिकट सस्ती होगी। इमरजेंसी फिल्म विवादों में घिर चुकी है, ऐसे में लोगों के भीतर फिल्म को देखने की उत्सुकता बहुत ज्यादा है, कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को क्लैश का नुकसान कम होने की संभावना जताई जा रही है। जबकि आजाद फिल्म ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है जिसे वैसे ही लोग कम देखना पसंद करते हैं और दूसरी तरफ दो नए कलाकार इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म को लेकर कम हो सकती है और इसे क्लैश का नुकसान भी भारी पड़ सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि टकराव से फिल्म को होने वाले नुकसान को देखने के बावजूद मेकर्स इससे सबक नहीं ले रहे हैं।