रणवीर शौरी (फोटो-सोशल मीडिया)
Ranvir Shorey Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी का जन्म 18 अगस्त 1972 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। रणवीर शौरी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। रणवीर ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि उन्होंने इंडस्ट्री में आने का फैसला पैसों के लिए लिया था। आज 22 साल लंबे करियर के बाद भी वे सादगी और ईमानदारी से अपनी बात रखते हैं, और यही उन्हें सबसे अलग बनाता है।
रणवीर शौरी बचपन से फिल्ममेकिंग का सपना देखते थे। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मनिर्माता बनने का सोचा, लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनय की ओर मोड़ दिया। साल 1997 से 2002 तक वह वीजे रहे और इसी दौरान उन्हें एक्टिंग का ऑफर मिला। बेहतर पैसों की वजह से रणवीर शौरी ने यह अवसर तुरंत स्वीकार कर लिया।
रणवीर शौरी की पहली फिल्म ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ थी, जिसमें उन्होंने मनीषा कोइराला के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने ‘जिस्म’, ‘लक्ष्य’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘खोसला का घोंसला’, ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘सिंह इज किंग’, ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों में शानदार अदाकारी की। फिल्मों के अलावा वे कई वेब सीरीज़ और हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में भी नजर आए, जहां वे तीसरे स्थान पर रहे।
रणवीर की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रही। उनका नाम पूजा भट्ट से जुड़ा, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चला। साल 2010 में उन्होंने अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा से शादी की और दोनों एक बेटे हारून के माता-पिता बने। हालांकि, 2020 में यह रिश्ता तलाक के साथ खत्म हो गया। हाल ही में रणवीर शौरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए काम पाना मुश्किल होता है क्योंकि उनके पास कोई मैनेजमेंट टीम नहीं है।
ये भी पढ़ें- शब्दों के जादूगर है गुलजार, बेटी मेघना के लिए बने पिता और मां, अकेले ही की परवरिश
रणवीर शौरी ने साफ कहा कि अगर हालात खराब हुए तो वे स्पॉट बॉय या मजदूर बनने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उनकी यह सोच बताती है कि असली कलाकार कभी काम को छोटा-बड़ा नहीं मानता और अपनी मेहनत पर भरोसा रखता है। रणवीर शौरी का यह सफर युवाओं को यह संदेश देता है कि संघर्ष जीवन का हिस्सा है और मेहनत से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है।