धुरंधर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई और शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है। फिल्म ने पहले दिन से जोरदार कमाई करते हुए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 103 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 158 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। अपनी तेज रफ्तार कमाई के दम पर ‘धुरंधर’ ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इसने थामा (103.50 करोड़) और हाउसफुल 5 (91.83 करोड़) जैसी फिल्मों को आसानी से पीछे छोड़ दिया।
हालांकि बड़ी सफलता के बावजूद फिल्म कुछ बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई। ‘धुरंधर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन विक्की कौशल की ‘छावा’ (31 करोड़) और ‘वॉर 2’ (29 करोड़) के मुकाबले कमजोर रहा। ओपनिंग वीकेंड पर भी रणवीर सिंह की यह फिल्म ‘छावा’ (164.75 करोड़) और ‘वॉर 2’ (185 करोड़) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई।
इतना ही नहीं, ‘धुरंधर’ अक्षय कुमार स्टारर ‘कुली’ (231.50 करोड़) और मेगा हिट ‘कांतारा चैप्टर 1’ (238.25 करोड़) के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन से भी काफी पीछे रह गई। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म की मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ इसे आने वाले दिनों में और आगे बढ़ा सकती है।
फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है और इसमें रणवीर सिंह ने दमदार लीड रोल निभाया है। फिल्म की स्टारकास्ट इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार में लाजवाब अभिनय किया है। अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे कलाकारों ने भी पर्दे पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। सारा अर्जुन और रणवीर सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
ये भी पढ़ें- सुभाष घई ने धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, ‘क्रोधी’ को बताया पसंदीदा फिल्म
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘डॉन 3’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं, और खबरें हैं कि वह ‘बैजू बावरा’ में भी नजर आ सकते हैं। फिलहाल ‘धुरंधर’ की रफ्तार अभी जारी है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में और कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करती है।