Truth or Drink से रणवीर इलाहाबादिया ने चुराया था जोक, बन गया मुश्किल का सबब
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। उनका एक बयान चर्चा में आ गया है। वायरल वीडियो में वह असभ्य भाषा और आपत्तिजनक सवाल पूछते हुए नजर आए हैं। समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक प्रतिभागी से उनके माता-पिता के निजी जीवन को लेकर भद्दा सवाल पूछा था, जिस वजह से उनकी खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन उन पर कार्रवाई की तलवार अब लटक चुकी है। अब बड़ा खुलासा यह हुआ है कि रणवीर इलाहाबादिया ने जो सवाल पूछा था वह सवाल पहले ही कोई और कंटेंट क्रिएटर पूछ चुका है, मतलब चोरी के कंटेंट से हीरो बनने के चक्कर में रणवीर इलाहाबादिया मुश्किल में फंस गए हैं।
सोशल मीडिया एक पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि रणवीर इलाहाबादिया ने जो मजाक किया वह पहले ही किसी और यूट्यूब पर कॉमेडी शो के दौरान किया जा चुका है। वायरल पोस्ट में यह लिखा है कि इतना बड़ा कांड करने के बाद यह पता चला कि यह कंटेंट भी चोरी का है, कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रणवीर इलाहाबादिया कॉपी पेस्ट का आरोप लग रहा है। ओजी क्रू नाम के यूट्यूब चैनल पर ट्रुथ और ड्रिंक शो में सैम नाम की एक महिला एलन नाम के शख्स से वो ही सवाल करती हैं, जो रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो पर किया था।
ये भी पढ़ें- कियारा आडवाणी ने बनाया रिकॉर्ड एक साथ दो भाषाओं के लिए कर रही हैं शूटिंग, पढ़ें ये रिपोर्ट
रणवीर इलाहाबादिया ने शो के दौरान एक प्रतिभागी से यह पूछ लिया था कि क्या वह अपने पेरेंट्स को हर दिन अंतरंग संबंध बनाते देखना चाहेंगे या फिर उसमें शामिल होकर इसे बंद करेंगे। रणवीर इलाहाबादिया पर Truth or Drink शो के कंटेंट को कॉपी करने का आरोप लग रहा है। ये शो 2 हफ्ते पहले ही यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 3.5 मिलियन लोग देख चुके हैं। समय रैना के शो पर विवाद हो गया, लेकिन उस शो पर विवाद इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वह एडल्ट कंटेंट में गिना जाता है।