रानी मुखर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: 90 दशक की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अक्सर सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर खूब राज किया है। इन सबके बीच एक्ट्रेस जल्द ही मर्दानी 3 में नजर आने वाली है। यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में हैं और फैंस भी इसका इंताजार कर रहे हैं।
इसी बीच हाल ही में यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। जिसमें रानी मुखर्जी का दमदार और धाकड़ अवतार में शिवानी शिवाजी रॉय का लुक देखने को मिला है। इस पोस्ट में वह हाथ में पिस्तौल थामे काफी कमाल लग रही हैं।
फिल्म के रिलीज डेट से उठा पर्दा
दरअसल, फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने बताया कि फिल्म अगले साल होली के मौके पर रिलीज होगी। ‘मर्दानी 3’ में भी रानी मुखर्जी एक साहसी पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में आने वाली है। जो निस्वार्थ भाव से न्याय के लिए लड़ती हैं और दुश्मनों को सबक सिखाती हैं।
इस पोस्टर को प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा कि “मर्दानी 3 की गिनती शुरू! होली पर अच्छाई बुराई से लड़ेगी क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।” अगले साल होली का त्योहार 4 मार्च को मनाया जाएगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
‘मर्दानी 3’ के स्टारकास्ट
इसके स्टार कास्ट की बात करें, तो प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी ‘मर्दानी’ साल 2014 में रिलीज हुई थी और ‘मर्दानी 2’ का निर्देशन गोपी पुथरन ने किया था, जो साल 2019 में आई थी। यह फिल्म ‘मर्दानी’ मानव तस्करी की कहानी पर आधारित थी, वहीं ‘मर्दानी 2’ एक मनोरोगी और हत्यारे की कहानी पर बनी थी, जिसे महिलाओं को कष्ट देने में आनंद मिलता है। इस फिल्म में एक्ट्रेस को एक सख्त और बहादुर पुलिस ऑफिसर के रूप में काफी पसंद किया गया है और फिल्म की दोनों कड़ियां बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करने में सक्सेस रही हैं।
हालांकि, इससे पहले रानी मुखर्जी ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया थाकि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 3’ डार्क, जानलेवा और निर्मम होगी। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। सामने आए उनके इस को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।