Randeep Hooda: आवारा कुत्तों पर SC के फैसले के स्पोर्ट में रणदीप हुड्डा, विरोध जता चुके हैं कई एक्टर्स
Randeep Hooda On SC Verdict On Stray Dogs: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देशभर में कई कलाकारों और जानवरों से प्यार करने वाले लोगों ने निराशा व्यक्त की, लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सपोर्ट किया है और उनका मानना बाकी लोगों से अलग नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताने वालों को रणदीप हुड्डा ने दो टूक जवाब भी दिया है।
रणदीप हुड्डा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट पोस्ट करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को धन्यवाद कहा और उन्होंने लिखा, यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि मुख्य न्यायाधीश ने एनसीआर में आवारा कुत्तों से जुड़े फैसले पर विचार करने को लेकर सहमति जताई है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि रणदीप सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश नजर आ रहे हैं उन्होंने इसका समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें- अमिताभ से जलन की वजह से बर्बाद हुआ करियर! विनोद खन्ना की अनसुनी कहानी
रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा कानून पास करना और उसे लागू करना, इसमें सबसे पहले प्रैक्टिकल होना चाहिए, दूसरा बुनियादी ढांचे और सेंसिबिलिटी को ध्यान में रखकर इसे किया जाना चाहिए। क्या आवारा कुत्ते हमारे सामुदायिक जिम्मेदारी हैं? हां। क्या वह खतरा बन सकते हैं? हां। मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इस व्यापक चर्चा को शुरू किया। मुझे जानवरों से प्यार है, लेकिन क्या मैं ऐसे परिवार के सामने इसे सही ठहरा पाऊंगा जिसने रेबीज की वजह से अपने किसी करीबी को खो दिया है या कुत्तों के काटने की वजह से उसे गंभीर चोटें आई हैं ? नहीं।
रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा, आवारा कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए कुछ सुझाव, कुत्तों की पूरी आबादी को शेल्टर होम पहुंचा देना एक अच्छा आईडिया ना हो, तो चलिए नागरिकों के तौर पर ऑप्शन के बारे में बात करते हैं। इकलौता ऑप्शन बड़े पैमाने पर चक्रीय नसबंदी है और शायद उन आक्रामक झुंडों को पहचानना जो बहुत रीजनल हो गए हैं, यह एक ऐसा सॉल्यूशन है जो कम समय में नहीं लेकिन लंबे समय में कारगर साबित होगा। इसके अलावा अधिक से अधिक लोग जो जानवरों से प्यार करते हैं वह आवारा कुत्तों को गोद लें और उनके लिए जिम्मेदार बनें। मुझे पता है क्योंकि मैंने ऐसा किया है।
रणदीप सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में नजर आ रहे हैं, जबकि रूपाली गांगुली से लेकर रवीना टंडन तक बॉलीवुड के कई कलाकार आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज नजर आए। उन्होंने आवारा कुत्तों की शेल्टर होम में भेजे जाने के आदेश को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी।