नेटफ्लिक्स पर क्राइम, मर्डर और मिस्ट्री पर लगेगा तड़का
Netflix Released Films: यदि आप सस्पेंस और थ्रिल के साथ क्राइम से भरपूर कहानियों के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स पर आपके लिए शानदार विकल्प मौजूद हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज के बारे में बता रहे हैं, जो न सिर्फ मनोरंजन करेंगी बल्कि आपको सीट से बांधे भी रखेंगी। इन फिल्मों देखने के लिए जल्दी अपने वॉच लिस्ट में शामिल करें।
सबसे पहले बात करते हैं ‘करी एंड सायनाइड’ की। यह एक सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें एक महिला अपने ही परिवार के छह सदस्यों की जान ले लेती है। कहानी इतनी सिहराने वाली है कि इसे देखते वक्त आपकी रूह कांप उठेगी। यामी गौतम और सनी कौशल स्टारर फिल्म ‘चोर निकल के भागा’ ट्विस्ट और टर्न्स से भरी हुई है। एक हाई-टेंशन हाइजैक प्लान और उसके पीछे छिपा सच आपको अंत तक सोचने पर मजबूर कर देगा।
भूमि पेडनेकर की ‘भक्षक’ भी इस लिस्ट में विशेष जगह रखती है। यह फिल्म बिहार में लड़कियों के साथ हो रहे यौन शोषण के बारे में है, जिसमें भूमि एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं। सच्चाई सामने लाने के समय उनके किरदार को बहुत चुनौतियों और खतरों का सामना करना पड़ता है। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ अपने वायलेंट सीन और इमोशनल ड्रामा के लिए चर्चा में रही। एक बेटे की अपने पिता के दुश्मनों से बदला लेने की कहानी में एक्शन और इमोशंस का तगड़ा मिश्रण देखने को मिलता है।
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे की ‘हसीन दिलरुबा’ मर्डर मिस्ट्री है जिसमें धोखा, प्यार और सस्पेंस का मिश्रण है। इसका सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ भी इसी लुक को आगे बढ़ाता है। जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ राजनीतिक साजिश, जासूसी और धोखाधड़ी की दुनिया में ले जाती है। उसके साथ ही ‘कुरूप’ में दुलकर सलमान ऐसे एक व्यक्ति का किरदार निभाते हैं जो अपनी मौत का नाटक कर बीमा का पैसा हड़प लेता है और फरार हो जाता है।
ये भी पढ़ें- सोमी अली ने याद किए ‘अंदोलन’ के दिन, संजय दत्त को बताया जमीन से जुड़ा स्टार
अंत में, साउथ इंडस्ट्री की फिल्म ‘धमाका’ भी सस्पेंस और थ्रिल का बेहतरीन नमूना है, जो क्राइम थ्रिलर लवर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है। इसमें ये आदमी अपनी मौत का झूठा नाटक कर बीमा कंपनी से पैसा लेकर भाग जाता है। फिल्म में तगड़ा सस्पेंस देखने को मिलेगा। यदि आप रोमांचक और दिमाग घुमा देने वाली कहानियों के शौकीन हैं, तो इन फिल्मों को नेटफ्लिक्स पर अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना न भूलें।