दीपिका पादुकोण को राणा दग्गुबाती की दो टूक, कोई किसी को मजबूर नहीं कर रहा
राणा दग्गुबाती साउथ के स्टार हैं और वह हर विषय पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए पहचाने जाते हैं। दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की कंट्रोवर्सी पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि कोई किसी को काम करने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। एक तरफ जहां अजय देवगन ने इस मामले पर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया है, राणा दग्गुबाती दीपिका के लिए दो टूक राय रखते हुए नजर आए हैं। आइए जानते हैं इस विषय पर राणा दग्गुबाती ने क्या कुछ कहा है।
स्पिरिट फिल्म से दीपिका पादुकोण के बाहर होने के बाद यह खबर सामने आई कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा से फिल्म में काम करने के लिए 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड की थी और साथ ही शेयर प्रॉफिट भी मांगा था। इसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया। दीपिका पादुकोण की जगह अब इस फिल्म में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति के नाम का औपचारिक ऐलान भी स्पिरिट फिल्म के लिए कर दिया है।
ये भी पढ़ें- ठग लाइफ के खराब प्रदर्शन के बावजूद मणिरत्नम के साथ काम करना कहते हैं आमिर खान
इस मामले ने तूल पकड़ा तो इस पर बहुत सारे कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी, अजय देवगन दीपिका के सपोर्ट में बोलते हुए नजर आए, तो वहीं राणा दग्गुबाती ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में दीपिका के लिए दो टूक राय रखी है।
द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान राणा दग्गुबाती ने कहा रीजनल फिल्म इंडस्ट्री के काम करने का तरीका बॉलीवुड से काफी अलग है। ऐसे में दोनों को एक जैसा नहीं समझा जाना चाहिए। 8 घंटे की शिफ्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोई आप पर दबाव नहीं बना रहा है। यह एक काम है आपको वह काम करना पसंद है या नहीं यह आपको तय करना है।
कुल मिलाकर यह आपका आखिरी फैसला होता है कि आपके जीवन में क्या महत्वपूर्ण है। बहुत सारे ऐसे कलाकार भी हैं जो शूटिंग सेट पर सिर्फ 4 घंटे का काम करते हैं और यह उनका अपना तरीका है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एक तरफ दीपिका पादुकोण को जहां इस विषय पर बॉलीवुड के कलाकारों का समर्थन मिला, तो वही साउथ स्टार राणा दग्गुबाती दीपिका पादुकोण के लिए दो टूक राय रखते हुए नजर आए हैं।