राणा दग्गुबाती ने किया बाहुबली: द एपिक की री-रिलीज का ऐलान
Rana Daggubati Announces the Re-Release of Baahubali: The Epic: भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में से एक, ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है, इस बार और भी शानदार अंदाज में। अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए घोषणा की है कि ‘बाहुबली: द एपिक’ नाम से यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को पूरे भारत में फिर से थिएट्रिकल री-रिलीज़ होने जा रही है।
राणा ने वीडियो में कहा कि दर्शक इस बार बाहुबली को पहले कभी न देखे गए तरीके से देखेंगे। यह स्पेशल री-रिलीज़ दरअसल ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ (2017) दोनों फिल्मों को जोड़कर तैयार की गई है, जो दर्शकों को एक ही सफर में पूरा बाहुबली अनुभव देगी। राणा ने अपने कैप्शन में लिखा कि भल्लालदेव फिर लौट आया है। इस बार मौका है दोनों फिल्मों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का! 31 अक्टूबर से सिर्फ सिनेमाघरों में! बाहुबली: द एपिक 31 अक्टूबर।
विदेशों में इसका प्रीमियर 29 अक्टूबर से शुरू होगा, जबकि भारत में 31 अक्टूबर को भव्य रिलीज की जाएगी। यह री-रिलीज अर्का मीडिया वर्क्स और वेरिएंस फिल्म्स के सहयोग से तैयार की जा रही है। इसमें बाहुबली के वही शानदार विजुअल्स, सेट डिज़ाइन और म्यूज़िक को आधुनिक तकनीक के साथ और भी बेहतर बनाया गया है, ताकि दर्शक फिर से उसी जादू में खो सकें जिसने इस फ्रेंचाइज़ी को ग्लोबल लेवल पर प्रतिष्ठा दिलाई थी।
ये भी पढ़ें- डॉ. पुनीत राजकुमार के नाम पर लॉन्च हुआ स्टार फैंडम एआई ऐप, तकनीक और भावना का होगा संगम
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली’ ने भारतीय सिनेमा को एक नया मुकाम दिया था। प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, रम्या कृष्णन, सत्यराज और राणा दग्गुबाती के दमदार अभिनय ने इस कहानी को अमर बना दिया। राणा दग्गुबाती ने कहा कि यह री-रिलीज सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है, जो दर्शकों को फिर से उस दुनिया में ले जाएगा जहाँ एक सवाल ने पूरे देश को जोड़ दिया था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फिल्म प्रेमियों के लिए यह मौका है बड़े पर्दे पर बाहुबली की भव्यता और भावनाओं को एक बार फिर महसूस करने का उसी तरह जैसे इसे देखने का असली तरीका था।