मुंबई. लॉकडाउन के कारण दर्शकों को एक बार फिर रामायण और महाभारत देखने का मौका मिल रहा है। यह दोनों शो लोगो को बेहद पसंद आ रहे है। ऐसे में इस शो के कलाकारों को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। रामायण में राम के किरदार में नजर आने वाले एक्टर अरुण गोविल की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। अरुण गोविल कभी अपने ट्वीट के कारण तो कभी रावण के साथ अपनी दोस्ती के कारण सुर्खियों में है। ऐसे में अब उनकी निजी जिंदगी के बारे में काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल, अरुण गोविल काफी शांत स्वभाव के है। इसीलिए वह घर पर भी ज्यादा बाते नही करते है। ऐसे में एक टीवी शो के दौरान अरुण गोविल की पत्नी श्रीलेखा ने बताया कि कैसे उनके पति ने अपनी ख़ामोशी से उन्हें सब कुछ समझा दिया था।
श्रीलेखा ने बताया, अरुण काफी शांत रहते थे। वह मुझसे भी बाते नहीं करते थे। ऐसे में मैंने एक दिन उनसे पूछा कि क्या आपने मुझसे जबरदस्ती शादी की है। आप मुझसे बाते नहीं करते। इसके दुसरे ही दिन अरुण ने मुझे एक कार्ड दिया। उस कार्ड में वाटरफॉल बना हुआ था और लिखा था- अगर तुम मेरी खामोशी को नहीं समझ सकती तो मुझे कैसे समझोगी। बस उसी दिन से मैं उनका स्वभाव समझ गयी और उनकी भावनाओ को भी। उसके बाद से मैंने कभी उनके शांत स्वभाव पर सवाल नही उठाए।
इसी दौरान श्रीलेखा ने एक किस्से का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा, ‘एक बच्चे के पिता की मौत हो गई। वह बच्चा चौथी क्लास का था। पिता की मौत पर वह रो ही नहीं रहा था, जबकि उसे रोना चाहिए था। जब लोगों ने उसे पूछा कि तुम रो क्यों नहीं रहे हो, तो बच्चे ने कहा- इसमें रोना क्या है, अमल के पापा मतलब अरुण गोविल को बोलकर मैं अपने पापा को वापस बुला लूंगा। ‘