जैकी भगनानी के बर्थडे पर रकुल प्रीत का प्यार भरा मैसेज
Rakul Preet Singh Birthday Post: बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता जैकी भगनानी गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल और प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। रकुल का यह पोस्ट न सिर्फ उनके रिश्ते की गहराई को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के कितने बड़े सपोर्ट सिस्टम बन चुके हैं।
रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैकी भगनानी के साथ बिताए खास पलों का एक खूबसूरत मोंटाज वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों की रोमांटिक तस्वीरें, हंसते-खेलते पल और शादी के बाद की झलकियां शामिल हैं। इस वीडियो के साथ रकुल ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा। उन्होंने लिखा कि जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे सबसे प्यारे इंसान। आप मेरी ताकत, मेरा सहारा और मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो। हमेशा मेरे साथ रहने, मुझे समझने और बिना शर्त प्यार करने के लिए दिल से शुक्रिया।
रकुल ने आगे लिखा कि वह भगवान से दुआ करती हैं कि जैकी का आने वाला साल खुशियों, सफलता और हंसी से भरा हो। उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करते हुए लिखा कि हमेशा ऐसे ही अच्छे रहो और मेरी खुशी बने रहो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। रकुल का यह पोस्ट फैंस को काफी इमोशनल कर रहा है और कमेंट सेक्शन में लोग इस जोड़ी को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों को पता चला कि वे पड़ोसी हैं, जिसके बाद दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। जैकी ने साल 2021 में अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था।
ये भी पढ़ें- दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग पर जाह्नवी कपूर का फूटा गुस्सा, बोलीं- यह कत्लेआम है
वर्क फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह हाल ही में फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आई हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, आर माधवन, जावेद जाफरी और मीजान जाफरी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं जैकी भगनानी भी आने वाले समय में बतौर निर्माता कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।