डोडी खान ने राखी सावंत के साथ शादी करने से इनकार कर दिया है
Rakhi Sawant- Dodi Khan: पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी सावंत के साथ शादी करने से इनकार कर दिया है। ठीक शादी के पहले एक्टर मुकर गए हैं और राखी का पाकिस्तान बहू बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। लेकिन डोडी खान ने में वादा किया है कि वह राखी सावंत की शादी पाकिस्तान में किसी और से जरूर करवाएंगे।
स्वयंभू एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत बीते दिनों अचानक से सुर्खियों में तब आई जब उन्होंने पाकिस्तानी बहू बनने की इच्छा जाहिर की। राखी सावंत से शादी करने के लिए पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान भी तैयार नजर आ रहे थे। लेकिन शादी से पहले ही राखी का पाकिस्तान बहू बनने का सपना चकनाचूर होता हुआ नजर आ रहा है। शादी से पहले पाकिस्तानी एक्टर ने राखी सावंत के साथ शादी करने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें- आलिया पर नेपोटिज्म की आलोचना पर जयदीप का बयान, बोले- क्या यह उसकी गलती है?
राखी सावंत ने कहा था कि शादी इस्लामी रीति रिवाज से होगी। शादी के बाद वह भारत में रिसेप्शन पार्टी रखेंगी। हनीमून नीदरलैंड और स्विट्जरलैंड में होगा। लेकिन यह सब बात धरी की धरी रह गई है। फिलहाल राखी सावंत की तीसरी शादी जो पाकिस्तानी एक्टर के साथ होने वाली थी वह अब नहीं हो रही है।
डोडी खान ने राखी सावंत का दिल तोड़ दिया है, एक वीडियो जारी करके उन्होंने कहा, नमस्ते भारत और पाकिस्तान में डोडी खान हूं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आपने मेरा वीडियो देखा होगा। मैंने राखी सावंत को प्रपोज किया था। क्योंकि मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं। जब मैंने उन्हें जानना शुरू किया, तो मुझे लगा कि वह एक ऐसी इंसान है जो भगवान से प्यार करती है। उन्होंने जिंदगी में बहुत दुख देखे हैं। उन्होंने इस्लाम कबूल किया। उमरा के लिए गई, इसलिए वह मुझे बहुत पसंद आई। मैंने उन्हें प्रपोज कर दिया। लेकिन शायद यह लोगों को स्वीकार नहीं है। मुझे बहुत सारे मैसेज मिले, वीडियो मिले। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप मेरी दोस्त हैं, हमेशा दोस्त बनी रहेंगी। आप मेरी दुल्हन नहीं बन सकती। लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि आप पाकिस्तानी बहू बनेंगी, आपकी शादी में अपने किसी भाई से करवा दूंगा।