सीमा हैदर और राखी सावंत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा है। भारत सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दे दिया है। इस फैसले के बाद एक बार फिर सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में आ गया है।
दरअसल, 32 वर्षीय पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर 2023 में गैरकानूनी तरीके से भारत आई थीं और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी 24 वर्षीय सचिन मीना से शादी कर ली थी। हाल ही में दोनों एक बच्ची के माता-पिता भी बने हैं। अब जब सीमा हैदर के भारत में रहने पर सवाल उठ रहे हैं, तो बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत उनके समर्थन में सामने आई हैं।
राखी सावंत ने पोस्ट शेयर कर भारत सरकार से की अपील
राखी ने शुक्रवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए अपील की कि सीमा को भारत से न निकाला जाए। वीडियो में राखी ने कहा, “सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए, क्योंकि वह अब भारत की बहू बन चुकी है। वह सचिन की पत्नी है और उसके बच्चे की मां है।”
राखी सावंत ने आगे कहा कि एक महिला के साथ ऐसा अन्याय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर सीमा मां नहीं बनी होती तो मामला अलग होता, लेकिन अब वह हिंदुस्तानी बहू है। उसकी इज्जत करनी चाहिए।” राखी ने यह भी जोड़ा कि सीमा अब सचिन की पत्नी बनने के बाद एक हिंदू बन चुकी हैं और वह भारत के नारे भी लगाती हैं।
राखी ने भावुक होते हुए कहा, “सीमा हैदर एक औरत है, कोई फुटबॉल नहीं जिसे लात मारकर वापस भेज दिया जाए। निर्दोषों के साथ बुरा नहीं होना चाहिए।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा किया रद्द
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं। साथ ही राजनयिक संबंधों में कटौती करते हुए पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। ऐसे में सीमा हैदर का मामला एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।