मल्लिका शेरावत पर भड़की राखी सावंत
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक की लहर में डूबी हुई है। हर कोई उनके बारे में बात करते हुए नजर आ रहा है। इसी बीच मल्लिका शेरावत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पब्लिश किया था। इसमें वह बोटॉक्स और कॉस्मेटिक सर्जरी से तौबा करते हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि मैं नेचुरल हूं, इसी पर राखी सावंत का गुस्सा फूट पड़ा है और वह मल्लिका शेरावत को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए नजर आई हैं।
मल्लिका शेरावत ने 29 जून, 2025 को एक सेल्फी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को सुप्रभात की शुभकामनाएं दीं और वीडियो बनाने का अपना अनुभव साझा किया।
ये भी पढ़ें- विमान हादसे के बाद अनिल कपूर ने एयर इंडिया से किया सफर, क्रू ने लिखा भावुक नोट
मल्लिका शेरावत ने क्या कहा
मल्लिका शेरावत ने वीडियो में खुलासा किया कि उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया, फ़िल्टर नहीं लगाया, अपने बालों को ब्रश नहीं किया और बताया कि उसने यह वीडियो इसलिए साझा किया ताकि वह, सभी के साथ, बोटॉक्स, कृत्रिम कॉस्मेटिक फिलर्स को ना कह सके और जीवन को हां कह सके, स्वस्थ जीवन जीने के तरीके को हां कह सके। मल्लिका का यह बयान राखी को पसंद नहीं आया, क्योंकि पुलिस ने पाया कि शेफाली त्वचा को गोरा करने के लिए विटामिन सी और ग्लूटाथियोन का इस्तेमाल करती थी। राखी ने मल्लिका को फटकार लगते हुए अपना एक वीडियो साझा किया है।
राखी सावंत ने मल्लिका के बारे में क्या कहा
राखी सावंत ने अपने वीडियो में कहा, क्या है ये? ऊपर से मल्लिका शेरावत बोलती है मैं नेचुरल हूं? बोटोक्स की वजह से शेफाली को कुछ हुआ है। क्या गलत है? हम नहीं जानते, नहीं। फोरेंसिक रिपोर्ट में डॉक्टर बताएंगे ना उसको या हुआ था? मल्लिका शेरावत तुम बहती गंगा में हाथ मत धो। किसी का अच्छा नहीं कर सकती तो बुरा भी मत करो। खुद का चेहरा बता रही है, ओह मैं तो बहुत खूबसूरत हूं। भीगे होंठ तेरे, प्यासा दिल मेरा, कभी मेरे साथ एक रात गुजर। बहुत तुमने रातें गुजारी हैं। रातें गुजार गुजार के तुम अमेरिका सेट हो गए भाई। ठीक है, तुम मत बोलो किसी को।