नरेंद्र मोदी की वजह से राजपाल यादव छोड़ी राजनीति
मुंबई: बॉलीवुड के कॉमेडियन राजपाल यादव ने खुद की एक पार्टी बनाई थी जिसका नाम था सर्व सम्भाव पार्टी और सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनने का प्रयास किया था, हालांकि अब वो राजनीति से दूरी बना चुके हैं और अपने काम पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही में राजपाल यादव ने पॉलिटिक्स छोड़ने को लेकर बात की है और बताया है कि उनके पॉलिटिक्स छोड़ने के पीछे का कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजपाल यादव ने बताया कि उन्होंने राजनीति क्यों छोड़ दी?
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजपाल यादव ने बताया कि 2019 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में वापसी के बाद उन्होंने राजनीति को हमेशा से अलविदा कह दिया। राजपाल यादव ने कहा जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और पहाड़ इन पांच चीजों से मेरा अटूट रिश्ता है। मुझे एहसास था कि मैं इनके लिए कुछ करुंगा। इसीलिए मैंने सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनने का प्रयास किया, लेकिन जो बदलाव में लाना चाहता था वह बदलाव मोदी ले आए हैं। खासतौर पर एक धरती एक परिवार, एक फ्यूचर की थीम के साथ वह सभी नागरिकों को सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ लेकर आए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 Final: अगर RCB जीतेगी मैच तो विराट कोहली का मंदिर बनाएंगे नकुल मेहता
एजेंसी से बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने बताया नरेंद्र मोदी ने देश में संदेश दिया, लड़ो मत भैया, लड़ना ही है तो सभी मिलकर गरीबी से लड़ो, तो मोदी वह काम कर रहे हैं जो मैं करना चाहता था। जब नरेंद्र मोदी वही काम कर रहे हैं, तो मुझे पॉलिटिक्स में रहने की क्या जरूरत और यही कारण है कि मैंने राजनीति से दूरी बना ली है और अब मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। इतना ही नहीं राजपाल यादव ने यह भी कहा कि अब मैं जब वैश्विक राजनीति को देखता हूं तो कुछ चीज मुझे बहुत अच्छी लगती है और यह बदलाव नरेंद्र मोदी की वजह से ही आया है।