राजकुमार राव और पत्रलेखा बनने वाले हैं माता पापा
मुंबई: बॉलीवुड के दमदार अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा जल्द ही पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। कपल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है और सेलेब्स से लेकर फैंस तक सब उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सादा लेकिन खूबसूरत पोस्टर शेयर किया, जिसमें एक बच्चे के झूले की तस्वीर है और उसके साथ लिखा है कि Baby on the way। इस पोस्ट के कैप्शन में राजकुमार ने लिखा कि एक्साइटेड फॉर दिस न्यू चैप्टर। जैसे ही ये पोस्ट सामने आया, बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी।
निर्देशक फराह खान ने लिखा कि आखिरकार ये खबर बाहर आ गई। इसे सीक्रेट रखना मेरे लिए मुश्किल हो रहा था। बधाई हो। एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लिखा कि बहुत खुश हूं तुम दोनों के लिए दोस्त। वहीं, नेहा धूपिया, भारती सिंह, ईशा गुप्ता, वरुण धवन, और नुसरत भरूचा ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं। राजकुमार की आगामी फिल्म ‘मालिक’ की को-स्टार्स हुमा कुरैशी और मानुषी छिल्लर ने भी उन्हें पापा बनने पर बधाई दी। यह फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है।
राजकुमार राव और पत्रलेखा बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं। इनकी लव स्टोरी भी काफी मजेदार है। एक म्यूजिक वीडियो शूट पर मिलने के बाद, उन्होंने 2021 में चंडीगढ़ में बेहद निजी समारोह में शादी कर ली थी। हालांकि शादी से पहले इस जोड़ी ने दस साल से ज्यादा समय तक एक दूसरे को डेट किया। इस जोड़े को इंडस्ट्री का एक सिंपल और मजबूत कपल माना जाता है।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर के बिहेवियर की भाई लक्ष्मण ने की तारीफ
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव हाल ही में फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आए थे और अब वह गैंगस्टर ड्रामा ‘मालिक’ में दमदार किरदार निभाते दिखेंगे। ‘मालिक’ 11 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है। फिल्म में राजकुमार धांसू एक्शन करते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालिक 30 करोड़ में तैयार की गई है, लेकिन कम बजट होने का मतलब कमजोर फिल्म नहीं होता खासकर जब फिल्म में राजकुमार राव जैसे एक्टर हों।