
IFFI 2025 में रजनीकांत को मिलेगा खास सम्मान
Rajinikanth Special Honor at IFFI 2025: भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता रजनीकांत के प्रशंसकों के लिए इस साल का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) बेहद खास होने वाला है। गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले 56वें IFFI 2025 में सुपरस्टार रजनीकांत को उनके 50 साल के फिल्मी सफर के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान समारोह समापन दिवस पर आयोजित किया जाएगा, जो भारतीय सिनेमा और उनके चाहने वालों के लिए एक यादगार क्षण साबित होगा।
रजनीकांत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपनी सादगी, बेहतरीन अभिनय और करिश्माई व्यक्तित्व से न केवल दक्षिण भारत बल्कि पूरे देश और विदेशों में करोड़ों फैंस बनाए हैं। 1975 में आई फिल्म Apoorva Raagangal से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले रजनीकांत ने चार दशकों से अधिक समय तक दर्शकों को अपनी फिल्मों से बांधे रखा है। शिवाजी, एंथिरन (Robot), काला, जेलर और लाल सलाम जैसी फिल्मों ने उन्हें सिनेमा का थलाइवा बना दिया।
आईएफएफआई के आयोजकों के मुताबिक, यह सम्मान रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान और कई पीढ़ियों को प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व के लिए दिया जाएगा। उनके 50 साल के इस सफर ने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी है, और उनका यह सम्मान न केवल फैंस बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का विषय है।
इस वर्ष के फेस्टिवल में भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियों जैसे गुरु दत्त, राज खोसला, ऋत्विक घटक, पी. भानुमति, भूपेन हजारिका और सलिल चौधरी को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। फेस्टिवल में इन कलाकारों की क्लासिक फिल्मों और संगीत कार्यों की स्क्रीनिंग की जाएगी ताकि नई पीढ़ी उनके रचनात्मक योगदान को समझ सके और उनसे प्रेरणा ले सके।
इस साल के आईएफएफआई में 81 देशों की 240 से अधिक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इनमें से 13 फिल्मों का विश्व प्रीमियर, 4 इंटरनेशनल प्रीमियर और 46 एशियाई प्रीमियर होंगे। यह आयोजन न केवल भारतीय फिल्मों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय फिल्ममेकर्स के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपनी संस्कृति और सिनेमा की भाषा साझा कर सकेंगे।
फेस्टिवल के दौरान कई मास्टरक्लास और इंटरएक्टिव सेशंस भी होंगे, जिनमें विधु विनोद चोपड़ा, अनुपम खेर, आमिर खान, रवि वर्मन, खुशबू सुंदर, बॉबी देओल, सुहासिनी मणिरत्नम और हॉलीवुड के एडिटर क्रिस्टोफर चार्ल्स कॉर्बेट शामिल होंगे। ये सभी अपने अनुभवों, फिल्म निर्माण की कला और बदलते सिनेमा पर विचार साझा करेंगे। रजनीकांत के सम्मान के साथ इस साल का आईएफएफआई न केवल भारतीय सिनेमा की उपलब्धियों का जश्न मनाएगा, बल्कि यह भी साबित करेगा कि सिनेमा सीमाओं से परे एक वैश्विक भाषा है, जो प्रेरणा, कला और एकता का प्रतीक है।






