मुंबई: फहद फासिल के किरदार भंवर सिंह शेखावत की जमकर तारीफ हुई। पुष्पा 2 फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि फहद फासिल अल्लू अर्जुन को कड़ी टक्कर देने में कामयाब हुए हैं। उनके एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ की गई। दर्शक उनके अभिनय को काफी पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि पुष्पा 2 फिल्म के लिए उन्हें सराहना भी मिल रही है। राजेश खट्टर ने भंवर सिंह शेखावत किरदार के लिए अपनी आवाज दी है। उन्होंने बॉलीवुड में फहद फासिल का स्वागत किया है
एक इंटरव्यू के दौरान फहद फासिल की तारीफ करते हुए राजेश खट्टर ने बताया मुझे उनका काम अच्छा लगता है, एक एक्टर होने के नाते, मैं खुद एक एक्टर हूं तो मैं जो देखता हूं उनकी क्राफ्ट मुझे ज्यादा समझ में आती है। राजेश खट्टर ने बताया कि फहद फासिल एक टैलेंटेड एक्टर हैं और बॉलीवुड में उनके डेब्यू का वो स्वागत करते हैं, हालांकि राजेश खट्टर ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि वह उनके लिए बॉलीवुड शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहेंगे वह यह कहेंगे कि हिंदी फिल्म में उनका आगमन स्वागत योग्य है।
ये भी पढ़ें- पायल कपाड़िया की फिल्म को पुष्पा 2 की वजह से नहीं मिली रही स्क्रीन, ये है कड़वा सच!
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 में फहद फासिल शेखावत के अहम किरदार में नजर आए। इस फिल्म में उनका रोल पुलिस ऑफिसर का है और उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिन जीता है। फिल्म पुष्पा 2 की अगर बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया है। यह फिल्म 6 दिन में ही 900 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।
फहद फासिल जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। वह इम्तियाज अली की फिल्म इडियट्स ऑफ इस्तांबुल में नजर आएंगे। फिल्म के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। बस यह कहा जा रहा है कि यह फिल्म इस्तांबुल और तुर्की के आसपास शूट होगी। इस फिल्म में वह तृप्ति डिमरी के साथ नजर आएंगे।