राज कुंद्रा की डेब्यू पंजाबी फिल्म 'मेहर' का ट्रेलर रिलीज
Raj Kundra Debut Punjabi Film: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिजनेस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी डेब्यू पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है। यह फिल्म न सिर्फ राज कुंद्रा के लिए खास है, बल्कि पंजाबी सिनेमा में भी एक नए चेहरे का आगाज है।
राज कुंद्रा ने फिल्म में ‘करमजीत सिंह’ का किरदार निभाया है। ट्रेलर की शुरुआत में उनका डायलॉग सामने आता है कि एक दिन आएगा रंधावा, जब मुझे देखने के लिए तुझे टिकट लेना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते दिखाया जाता है। इसी बीच एक आवाज सुनाई देती है कि अपने पापा जैसा तो बॉक्सर नहीं बन सका, लेकिन एक्टर तो तू कमाल का बनेगा करमजीत सिंह। यही लाइन करमजीत के जीवन की दिशा बदल देती है और उसका एक्टिंग करियर शुरू होता है।
गीता बसरा करमजीत की पत्नी सिम्मी की भूमिका में फिल्म में नजर आ रही हैं। शुरुआत में दोनों के बीच जश्न और प्यार है, लेकिन कहानी आगे बढ़ते ही एक बड़ा झूठ उभरता है। यही झूठ उनके रिश्ते को टूटने लगता है और करमजीत के साथ-साथ सिम्मी के रिश्ते भी दूर हो जाते हैं। सिम्मी अपने पति से रिश्ता तोड़ने का निर्णय लेती है। यहां तक कि उसके पिता भी करमजीत पर तंज कसते हुए कहते हैं कि हीरो बनते-बनता डाकू बन गया है तू।
ट्रेलर के दूसरे हिस्से में करमजीत का संघर्ष और गहराता दिखाया गया है। दोस्तों से दूरी, परिवार का टूटता विश्वास और रिश्ते का बिखराव उसे झकझोर देता है। अंततः वह एक्टिंग छोड़कर फिर से बॉक्सिंग की दुनिया में लौट आता है और इस बार पूरी मेहनत और लगन से अपनी मंजिल पाने की ठान लेता है। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पंजाबी फिल्मों को एक नया हीरो मिला है, लेकिन वह कई सालों से मेरा हीरो है। राज कुंद्रा, फिल्मों की दुनिया में आपका स्वागत है।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह-जरीन खान का रोमांटिक गाना प्यार में हैं हम रिलीज, फैंस बोले- कमाल की जोड़ी
शिल्पा शेट्टी ने आगे लिखा कि ‘मेहर’ की पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं। गाने और अब ट्रेलर दोनों ही शानदार हैं। मैं फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। ‘मेहर’ न केवल एक फिल्म है, बल्कि संघर्ष, प्यार और परिवार रिश्तों की खास कहानी है। यह फिल्म 5 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक नए राज कुंद्रा से परिचय कराएगी।