रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुंबई: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसके बाद की देशभक्ति की लहर ने न केवल लोगों के दिलों को झकझोरा, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी भारी असर डाला है। और इस असर का सबसे बड़ा लाभ मिला है अजय देवगन की हालिया रिलीज ‘रेड 2’ को, जो अब 200 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है। इन हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इतनी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि तनाव में सीमा के इस्पात मंडी के अलावा सिनेमाघरों को भी बंद किया जा सकता है।
राजकुमार गुप्ता निर्देशित ‘रेड 2’ ने अपने पहले 9 दिनों में 103.90 करोड़ रुपये अर्जित कर लिए थे। 10वें दिन (शाम 7:05 बजे तक) उसने 4.8 करोड़ और जोड़ लिए, जिससे कलेक्शन 108.7 करोड़ की रेंज में पहुंच गया। बजट के मामले में फिल्म का बजट केवल 48 करोड़ था, और अब तक यह फिल्म दुनियाभर में लगभग 145 करोड़ की कमाई कर चुकी है। यानी लाभ में डूबा हुआ यह प्रोजेक्ट अब 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर 200 करोड़ क्लब की ओर कूच कर चुका है।
ताज़ा खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू कर दिया गया है। ऐसे में अब दर्शकों के मन से सुरक्षा को लेकर जो थोड़ी-बहुत आशंका थी, वो भी मिट गई है। अनुमान है कि आने वाले सप्ताह में वीकडे की कमाई में भी उछाल देखा जा सकता है। फिल्म में अजय देवगन ने फिर से ईमानदार इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक के किरदार में कदम रखा है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अजय देवगन को रितेश देशमुख, अमित स्याल, वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला जैसे अच्छे कलाकारों ने साथ दिया है। फिल्म में टैक्स रेड की कहानी, भ्रष्टाचार के खिलाफ फिलहाल की लड़ाई और सिस्टम के भीतर से उठती सच्चाई ने दर्शकों के दिल को छू लिया। बता दें कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, तब से देशभक्ति का जोश हर शहर, हर गली में महसूस किया गया और यही जोश दिखा ‘रेड 2’ के टिकट काउंटर पर भी।