पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए 33 करोड़, बाहुबली 2 को पछाड़ बनी नंबर 1
मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने भारत में सबसे तेज और सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बना लिया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन शनिवार और रविवार के दिन इसमें तेजी दर्ज की गई और 18वें दिन यानी रविवार को इस फिल्म ने करीब 33 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके बाद इसका ऑल इंडिया कलेक्शन 1062 करोड़ रुपए का हो गया है। जबकि देशभर में सबसे ज्यादा और सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 इससे पीछे रह गई है। 2017 में रिलीज हुई बाहुबली ने अब तक कुल 1030 करोड़ रुपए की कमाई की है। 7 साल बाद यह रिकॉर्ड टूटा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने शनिवार और रविवार को जबर्दस्त कमाई की। शनिवार को 17वें दिन फिल्म में 24.75 करोड़ रुपए की कमाई की। तो वहीं 18वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर यह फिल्म 18वें दिन में 1062.9 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हो गई। इसी के साथ अब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 देश में सर्वाधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बाहुबली 2 का रिकॉर्ड 7 साल बाद तोड़ा है।
ये भी पढ़ें- 2024 में किडनैप हुए ये कलाकार, निशाने पर थे शक्ति कपूर भी, बॉलीवुड पर हावी हुआ अंडरवर्ल्ड?
वर्ल्डवाइड कलेक्शन पुष्पा 2
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की अगर बात करें तो पुष्पा 2 ने 18 दिन में 1510 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 अभी भी बाहुबली 2 के ऑल टाइम कलेक्शन और आमिर खान की फिल्म दबंग के ऑल टाइम कलेक्शन के काफी पीछे है। बाहुबली 2 का वर्ल्ड वाइड ऑल टाइम कलेक्शन 1788 करोड़ रुपए का है। तो वहीं आमिर खान की दबंग फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपए का है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बस दो पायदान और पुष्पा 2 की अगली छलांग बाहुबली 2 और दबंग के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को पार कर जाएगी। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 इन दोनों फिल्मों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में कितना वक्त लेती है।