रनौत की इमरजेंसी फिल्म को लेकर पंजाब में बवाल
मुंबई: कंगना की फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने के बाद भी विवादों में घिर गई है। पंजाब के अमृतसर में फिल्म को लेकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। इसके चलते फिल्म के कई शोज को इस इलाके में कैंसिल किया गया है। 17 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी देश भर के थिएटरों में रिलीज हुई है। देशभर में दर्शक सिनेमा लवर्स डे के मौके पर किफायती टिकट और कंगना की फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं। तो वही पंजाब में फिल्म की रिलीज पर बवाल हो गया, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पंजाब सरकार से सभी सिनेमा हॉल में फिल्म इमरजेंसी पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर यह फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे। सुरक्षा के लिए सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।
पंजाब के कई सिनेमाघर में कंगना रनौत की फिल्म रिलीज होने पर विरोध किया गया है। न्यूज़ एजेंसी ‘एएनआई’ ने अमृतसर के ‘एसएचओ’ बलजिंदर सिंह औलख के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया है कि इमरजेंसी की स्क्रीनिंग रोकने के अनुरोध के बाद पुलिस ने सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सिनेमाघरों के तरफ से बयान दिया गया है कि इमरजेंसी का आज कोई भी शो रिलीज नहीं हो रहा है। लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan knife attack: बॉलीवुड में सनसनी, गंभीर चोटों के बीच हमलावर
#WATCH | Punjab | Members of SGPC gathered outside a cinema hall in Amritsar to protest over the screening of actress Kangana Ranaut’s film ‘Emergency’
SGPC urged the Punjab Government to impose a ban forthwith on the movie ‘Emergency’ in all the cinema halls in the state of… pic.twitter.com/6lNZtHAUO4
— ANI (@ANI) January 17, 2025
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म है। जिसमें इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगे आपातकाल को दिखाया गया है फिल्म में सिख समुदाय को लेकर कुछ दृश्य ऐसे हैं, जिससे समुदाय को आपत्ति है और उन्होंने फिल्म रिलीज होने के पहले ही अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। फिल्म 2024 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों के चलते इसे पोस्टपोन किया गया। इतना ही नहीं इसकी रिलीज डेट सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से भी एक बार आगे बढ़ चुकी है।