महिला सांसदों ने किया परफॉर्म (सौजन्य-एक्स)
Supriya Sule News: भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले यह तीनों हाल ही में बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की बेटी की शादी में एक साथ मंच पर डांस करते हुए देखी गई। तीनों महिला सांसदों ने ‘ओम शांति ओम’ फिल्म के मशहूर गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ पर परफॉर्म किया।
संसद में अक्सर अलग-अलग राजनीतिक दलों के बीच तीखी बहसें देखने को मिलती हैं, लेकिन शादी जैसे निजी अवसर पर तीनों सांसदों का एक साथ डांस करना लोगों को चौंका रहा है। अलग-अलग पार्टियों की सांसदों का एक साथ आकर डांस करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाजपा सांसद कंगना रनौत, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने नवीन जिंदल के कार्यक्रम में डांस किया।
Mahua Moitra, Kangana Ranaut and Supriya Sule dance together at wedding of BJP MP Naveen Jindal's daughter.
And we r fighting with eachother 🤣 pic.twitter.com/rE9IjOVaV3 — vishkriss™ (@MINDKRRAFT) December 7, 2025
इस परफॉर्मेंस में सुप्रिया सुले भी डांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो में कंगना रनौत, महुआ मोइत्रा और सुप्रिया सुले डांस करती दिखाई दे रही हैं, जबकि नवीन जिंदल बीच में खड़े हैं। कुछ दिन पहले ही इस डांस की प्रैक्टिस की तस्वीरें कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ लिखा था, “सह-सांसदों के साथ फिल्मी पल हा हा। नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी के संगीत के लिए रिहर्सल।”
यह भी पढ़ें – शिंदे के हाथों विधान परिषद की कमान, नागपुर में आज से ‘सरकार’, उद्धव की एंट्री से गरमाएगा शीत सत्र!
ऐसा पहली बार हुआ है कि तीन पार्टियों के राजनेता किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ परफॉर्म करे। तीनों राजनेताओं के सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ डांस करते हुए देखा गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और लोग इस बात से हैरान हैं कि राजनीतिक रूप से विरोधी माने जाने वाले सांसद निजी समारोह में इतने खुलकर एक साथ नजर आए।