कंगना रनौत (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kangana Ranaut Parliament Speech: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में चुनाव सुधार और अन्य मुद्दों पर चर्चा जारी है। इस बीच मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और कहा कि संसद का कामकाज ठीक से नहीं हो पा रहा है। कंगना ने बुधवार को कहा कि विपक्ष हर रोज हंगामा करता है, जिससे नए सांसद अपनी राय रखने से वंचित रह जाते हैं।
कंगना ने अपने भाषण में कहा कि नए सांसद के तौर पर उन्हें चुनाव सुधार पर बोलने का अवसर मिला, लेकिन विपक्ष लगातार समय बर्बाद कर रहा है। उन्होंने कहा, “हम यहां जनता की आवाज लेकर आते हैं, लेकिन विपक्ष पहले दिन से तमाशा कर रहा है। कुछ ही दिन सदन की कार्यवाही सामान्य रही, बाकी समय सिर्फ हंगामा होता रहा।”
सांसद ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार बेहद खतरनाक और डरावना है। वेल में उतरकर धमकाना, धक्का-मुक्की करना और हर मुद्दे पर हंगामा करना उनकी आदत बन गई है। कंगना ने आरोप लगाया कि विपक्ष एसआईआर को मुद्दा बनाकर ध्यान भटकाता है, और कल जब एसआईआर पर चर्चा करनी थी, उन्होंने खादी और कपड़ों जैसे मामूली विषयों पर बात करना शुरू कर दिया।
कंगना ने राहुल गांधी पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि विदेशी महिला का हरियाणा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन विपक्ष ने उनकी फोटो संसद में पेश की। कंगना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं और बेटियों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे गैस कनेक्शन, शौचालय और अन्य लाभकारी परियोजनाएं।
ये भी पढ़ें- रेमो की फिल्म में जितेंद्र का धमाका, ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ में आरजे महवश संग बनेगी नई जोड़ी
सांसद ने वोट चोरी और ईवीएम विवाद पर भी टिप्पणी की। उन्होंने याद दिलाया ‘इंदिरा गांधी वर्सेस राज नारायण’ केस, जिसमें राज नारायण ने इंदिरा गांधी पर चुनावों में धांधली के आरोप लगाए थे और साबित भी किया था। कंगना ने कहा कि विपक्ष अब उसी की याद दिलाने के बजाय ईवीएम हैक होने के आरोप लगा रहा है। फिलहाल अब कंगना रनौत की यह टिप्पणी सोशल मीडिया और मीडिया हेडलाइंस में तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही सांसद ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद केवल संसद के कामकाज को सुचारु बनाए रखना और जनता की आवाज को मजबूत करना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)