प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Nick Jonas Share Vacation Photos On Instagram: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा और इंटरनेशनल पॉप सिंगर निक जोनस इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी बेहतरीन समय बिता रहे हैं। हाल ही में यह कपल अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ एक खूबसूरत हॉलीडे ट्रिप पर निकला, जिसकी कई दिल छू लेने वाली झलकियां निक जोनस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा बेहद रिलैक्स और खुश नजर आ रही हैं। कुछ फोटोज में वह पूल में पोज देती दिख रही हैं, जबकि निक जोनस कैमरे के पीछे खड़े होकर अपनी पत्नी को कैप्चर करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों से साफ झलकता है कि कपल अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली टाइम को पूरी तरह एंजॉय कर रहा है।
इस हॉलीडे ट्रिप की सबसे खास बात रही बेटी मालती का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन। तस्वीरों में केक का एक टुकड़ा और उस पर लगी चार नंबर की कैंडल साफ दिखाई दे रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने बेटी के चार साल पूरे होने की खुशी पहले ही मना ली। बता दें कि मालती मैरी चोपड़ा जोनस का जन्मदिन 15 जनवरी 2026 को है, जिसे उन्होंने इस ट्रिप के दौरान खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
इन खूबसूरत पलों के साथ-साथ निक जोनस ने एक मजेदार फोटो भी शेयर की, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया। इस तस्वीर में वायरल मीम गर्ल क्लोई क्लेम के चेहरे को निक जोनस की फोटो के साथ एडिट किया गया है। इस फनी पोस्ट पर फैंस ने जमकर कमेंट किए और मालती को ढेरों बर्थडे विशेज दीं।
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में राजस्थान के उदयपुर में भव्य शादी की थी। दोनों ने पहले क्रिश्चियन और फिर हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। शादी के पांचवें साल, 15 जनवरी 2022 को कपल के घर बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का जन्म हुआ, जिसने उनकी जिंदगी को और भी खूबसूरत बना दिया।
ये भी पढ़ें- रामायण से पहले साई पल्लवी का बॉलीवुड डेब्यू, जुनैद खान संग ‘एक दिन’ का पहला पोस्टर रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में उनके साथ कार्ल अर्बन नजर आएंगे और यह 25 फरवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी। इसके अलावा प्रियंका एस.एस. राजामौली की मेगा बजट फिल्म ‘वाराणसी’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म संक्रांति 2027 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।