प्रिया मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Priya Malik Fire Incident On Diwali: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 9 की चर्चित कंटेस्टेंट प्रिया मलिक इस बार दिवली के मौके पर एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गईं। परिवार और पड़ोसियों के साथ खुशियों का त्योहार मना रही प्रिया के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को दहला दिया। एक छोटी सी लापरवाही ने उनकी जान तक खतरे में डाल दी थी।
दरअसल, प्रिया अपने घर के पास पड़ोसियों संग दीपावली की शाम तस्वीरें खिंचवा रही थीं। तभी अचानक उनके पीछे रखे दीये से उनकी पोशाक में आग लग गई। कुछ ही सेकंड में उनके कपड़े जलने लगे और लपटें उनके कंधे से लेकर पीठ तक फैल गईं। उन्होंने बताया कि वह समझ ही नहीं पाईं कि इतनी जल्दी यह सब कैसे हो गया।
मंगलवार, 21 अक्टूबर को प्रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि इस मुश्किल वक्त में उनके पिता ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और उनके जलते हुए कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने लिखा “मैं अपने पड़ोसियों के साथ फोटो खिंचवा रही थी, तभी अचानक दाहिने कंधे से आग की लपटें उठीं। मैं डर गई थी, क्योंकि आग बहुत तेज थी। शुक्र है मेरे पापा वहीं मौजूद थे और उन्होंने बिना देरी किए मेरे जलते कपड़े उतार दिए, वरना नतीजा भयानक हो सकता था।”
प्रिया मलिक ने आगे बताया कि यह घटना उनके और परिवार के लिए बेहद डरावनी थी। उन्होंने कहा कि हम सभी सोचते हैं कि ऐसी दुर्घटनाएं हमारे साथ नहीं होंगी, लेकिन हकीकत में एक पल की असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है। उन्होंने लिखा “जब आग शरीर पर सुलगती है, तो कुछ भी सोचने की क्षमता खत्म हो जाती है। उस पल मेरे पापा मेरे हीरो बन गए।”
ये भी पढ़ें- थामा ने तोड़ा सैयारा का रिकॉर्ड, फिल्म बनी साल की चौथी और आयुष्मान के लिए सबसे बड़ी ओपनर
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके कंधे, पीठ और उंगलियों पर हल्की जलन है, लेकिन वे अब ठीक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उस वक्त उनके गोद में बच्चा होता, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। आखिर में प्रिया ने सभी से अपील की कि दिवाली को उत्साह के साथ जरूर मनाएं, लेकिन पूरी सावधानी बरतें। दीयों, पटाखों और जलती सजावट के पास जाते समय विशेष ध्यान रखें। उन्होंने लिखा कि “इस घटना ने मुझे जिंदगीभर के लिए सबक दे दिया है। शायद अगले साल फिर जश्न मनाऊंगी, लेकिन अब और भी ज्यादा सतर्क रहूंगी।”