Prince Narula And Yuvika Chaudhary Marriage In Trouble Fans React On Social Media
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के रिश्ते में संकट! पति-पत्नी के रिश्ते में आया भूचाल!
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादीशुदा जिंदगी में खतरे का बादल मंडरा रहा है, ऐसी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों का रिश्ता संकट में है। दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट को देख यूजर्स इस तरह की बातें कर रहे हैं।
मुंबई: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मुलाकात बिग बॉस 9 में हुई थी। कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली। शादी के 6 साल बाद 2024 में युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया। कहा यह जा रहा है की बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच रिश्ता सामान्य नहीं है। कुछ समय पहले प्रिंस नरूला ने अपने ब्लॉग में कहा था कि उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में पता नहीं था। वहीं युविका चौधरी ने कुछ समय पहले क्रिप्टिक नोट पोस्ट किया था, इसके अलावा 24 नवंबर को प्रिंस नरूला के बर्थडे पर युविका ने कोई भी पोस्ट साझा नहीं की है। जबकि प्रिंस ने बेटी के साथ अपनी तस्वीर साझा की। इसी के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्टिव हो गए हैं और वह उनके रिश्ते में आई दरार की बातें कर रहे हैं।
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी में परेशानियां चल रही है। न्यूज़ आर्टिकल में यह दावा किया गया है कि 24 नवंबर को प्रिंस का जन्मदिन है और जन्मदिन के मौके पर युविका की तरफ से ना कोई बधाई संदेश दिया गया और ना ही कोई पोस्ट शेयर की गई। ऐसा पहली बार हुआ है क्योंकि प्रिंस के हर बर्थडे पर युविका उन्हें विश करती हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
कुछ समय पहले प्रिंस नरूला ने अपने ब्लॉग में कहा था कि उन्हें युविका की डिलीवरी के बारे में पता नहीं था, हालांकि अफवाहों पर उनकी तरफ से कोई टिप्पणी सामने नहीं आई। ऐसे में बात वहीं दब के रह गई, लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूजर्स यह कयास लगा रहे हैं की दोनों के बीच रिश्ता सामान्य नहीं है। कुछ समय पहले युविका चौधरी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने भगवान शिव और पार्वती की फोटो पोस्ट की थी। कैप्शन में लिखा था, मुझे तुमसे बस यही चाहिए, भरोसा, सम्मान, केयर और ईमानदारी। दूसरे पोस्ट में उन्होंने घमंड, पावर, पैसा और अहंकार का जिक्र किया था। उनके इस पोस्ट के बाद लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि युविका और प्रिंस का रिश्ता सामान्य नहीं है। इनके बीच मतभेद चल रहा है, हालांकि प्रिंस और युविका चौधरी की तरफ से अभी बारे में किसी भी प्रकार का कोई बयान सामने नहीं आया है।
Prince narula and yuvika chaudhary marriage in trouble fans react on social media