रजनीकांत के सुनहरे 50 साल, प्राइम वीडियो ने दिया ट्रिब्यूट
Rajinikanth Golden 50 Years: सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में शुमार रजनीकांत ने इंडस्ट्री में अपने सुनहरे 50 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को और खास बनाने के लिए प्राइम वीडियो ने एक स्पेशल ट्रिब्यूट वीडियो जारी किया है। यह वीडियो उनकी बहुप्रतीक्षित तमिल एक्शन-थ्रिलर ‘कूली’ के लॉन्च के साथ सामने आया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह दोगुना कर दिया है।
इस ट्रिब्यूट वीडियो में रजनीकांत की पूरी सिनेमाई यात्रा को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है। उनके आइकॉनिक स्टाइल, करिश्माई स्क्रीन प्रेज़ेंस और दर्शकों से उनके गहरे जुड़ाव को खास अंदाज में पिरोया गया है। वीडियो में डायरेक्टर लोकेश कनगराज और म्यूज़िक कंपोज़र अनिरुद्ध रविचंदर भी नजर आए, जिन्होंने रजनीकांत के इस सुनहरे सफर को यादगार बनाने में अपनी भावनाएं साझा कीं।
ट्रिब्यूट वीडियो के साथ-साथ प्राइम वीडियो ने चेन्नई की सड़कों को एक ‘लिविंग कैनवास’ में तब्दील कर दिया। शहरभर में हाई-इम्पैक्ट बिलबोर्ड कैंपेन लॉन्च किया गया है, जिसमें रजनीकांत की मशहूर पंचलाइनों और डायलॉग्स को नए अंदाज में पेश किया गया। इन बिलबोर्ड्स ने पूरे शहर को एक जश्नगाह में बदल दिया है, जहां हर गली और चौक सुपरस्टार की विरासत और शानदार करियर की गूंज सुनाई देती है।
रजनीकांत की नई फिल्म ‘कूली’ अब प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्म तमिल भाषा में उपलब्ध है, साथ ही इसका डब्ड वर्ज़न तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी देखा जा सकता है। 240 से अधिक देशों और इलाकों में स्ट्रीम हो रही यह फिल्म एक दमदार एक्शन थ्रिलर है, जिसमें न्याय, वफादारी और हाई-ऑक्टेन ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण है। रिलीज के बाद से ही ‘कूली’ दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है और दर्शकों की खूब तारीफ बटोर रही है।
ये भी पढ़ें- ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए मनीष पॉल ने दी शुभकामनाएं, गजराज राव के साथ शेयर की तस्वीर
रजनीकांत ने 1975 में अपनी पहली फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अभिनय की शुरुआत की थी और देखते ही देखते वे तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। उनके करियर में ‘बाशा’, ‘शिवाजी’, ‘एंथिरन’, और ‘जेलर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्मों की खासियत सिर्फ कहानी या किरदार नहीं, बल्कि उनकी स्टाइल और ऑरा है, जिसने उन्हें करोड़ों फैंस का दिलों का बादशाह बना दिया।