अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर भरी हुंकार, पुष्पा 2 को मात देने में कामयाब हुई है
मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दो दिनों में ही 33.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तो वहीं 26 जनवरी के दिन फिल्म से बंपर कमाई का अंदाजा लगाया जा रहा है। प्रेडिक्शन के मुताबिक तीन दिन में इसकी कमाई 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। इसके बाद यह कहा जा सकता है कि 10 साल में यह अक्षय कुमार की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनने वाली है। इसने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर झुका दिया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन तक बरकरार रहा। लेकिन 51वें और 52वें दिन फिल्म की कमाई में बहुत तेजी से गिरावट देखने को मिली और इसका सीधा फायदा अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को हो रहा है। मतलब साफ है कि अक्षय कुमार की फिल्म ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को झुकने पर मजबूर कर दिया है। अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स मैं उनके साथ वीर पहाड़िया अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी देशभक्ति से जुड़ी हुई है। ऐसे में यह फिल्म 26 जनवरी के मौके पर छप्पर फाड़ कमाई कर सकती है। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए हवाई हमले की कहानी है। भारत ने पहली बार पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी।
ये भी पढ़ें- अदनान सामी ने पद्म पुरस्कार के लिए पीएम मोदी को दिया श्रेय, दिल से जताया आभार
अक्षय कुमार पर लगातार फ्लॉप फिल्में देने का आरोप लग रहा था, लेकिन अब यह आरोप उनके ऊपर से हट जाएगा। अक्षय कुमार ने साल 2004 में अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों नाम की फिल्म के साथ देशभक्ति फिल्मों का सफर शुरू किया था। देश भक्ति और एक्शन जोनर अक्षय कुमार की यूएसपी मानी जाती है। लेकिन बीते कुछ समय से उनकी देशभक्ति वाली फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी। स्काई फोर्स ने उस सिलसिले को तोड़ा है। स्काई फोर्स अक्षय कुमार के फिल्मी करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित होगी यह कहा जा सकता है। आलोचकों को उम्मीद है कि जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को भी छू लेगी।