Ayushmann Khurrana Thama Will Be Released On Diwali The Actor Said This
आयुष्मान खुराना की थामा दीवाली पर होगी रिलीज, एक्टर बोले- मेरे करियर की सबसे बड़ी…
आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा दीवाली रिलीज होगी। इसपर आयुष्मान ने बताया कि यह जानकर बेहद खास लगता है कि मेरी फिल्म त्योहार के इस खुशी भरे माहौल में लोगों को हंसी और खुशी देने का जरिया बन सकती है।
मुंबई: अभिनेता आयुष्मान खुराना अब अपने करियर की पहली दिवाली रिलीज़ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म थामा साल 2025 की दिवाली पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। थामा को दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है। दिवाली हमेशा से बड़े सितारों और बड़ी फिल्मों की रिलीज़ के लिए खास मानी जाती रही है, और अब आयुष्मान के लिए यह मौका एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।
आयुष्मान खुराना ने बताया आदित्यकि मेरे लिए दिवाली एकजुटता, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने का पर्व है। हर साल मेरी परंपरा होती है कि मैं अपने परिवार के साथ थिएटर जाकर दिवाली पर कोई फिल्म देखूं। यह मेरे लिए सबसे बड़ा सिनेमाई अनुभव होता है। थामा के साथ पहली बार मेरी कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है।
आयुष्मान ने आगे बताया कि यह मेरे करियर की सबसे बड़ी रिलीज है। यह जानकर बेहद खास लगता है कि मेरी फिल्म त्योहार के इस खुशी भरे माहौल में लोगों को हंसी और खुशी देने का जरिया बन सकती है। पूरी टीम इस फिल्म को बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। मैं थामा के लिए अपना सब कुछ दे रहा हूं।
उन्होंने बताया कि मेरे प्रोड्यूसर दिनेश विजान, अमर कौशिक, डायरेक्टर आदित्य सर्पोटदार और पूरी टीम हर दिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने में जुटे हैं ताकि यह फिल्म हर किसी के लिए एक यादगार अनुभव बने। थामा में आयुष्मान खुराना पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, जो 2025 की सबसे ताज़ा ऑन-स्क्रीन जोड़ी बन सकती है। फिल्म को नीरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है। इस बीच, आयुष्मान एक और फिल्म में सारा अली खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए भी नजर आएंगे।
Ayushmann khurrana thama will be released on diwali the actor said this