
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज!
Prakash Raj On Fawad Khan: बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म पर लगी रोक का विरोध करते हुए नजर आए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि भारत में फिल्म पर बैन नहीं लगना चाहिए। प्रकाश राज के पाकिस्तान एक्टर की फिल्म पर लगे बैन का विरोध करने की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की जा रही है।
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर-गुलाल के रिलीज से पहले ही भारत में फिल्म पर रोक लगा दी गई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से लिए गए इस एक्शन की देशभर में तारीफ की गई, लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने फिल्म पर लगी बैन का विरोध किया है और यह कहा है कि भारत में अबीर गुलाल पर बैन नहीं लगना चाहिए। प्रकाश राज ने ‘द लल्लनटॉप’ से बात करते हुए अपनी बात कही है। आइए जानते हैं इस विषय पर उन्होंने क्या कुछ कहा है।
ये भी पढ़ें- कोई भी जजमेंट देने से पहले एक बार सोच लें…, बाबिल के वीडियो पर बोले सिद्धांत चतुर्वेदी
प्रकाश राज ने ‘द लल्लनटॉप’ को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म पर बैन नहीं लगना चाहिए था। भारत सरकार को ये फैसला दर्शकों के ऊपर छोड़ देना चाहिए था। मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के हक में नहीं हूं, चाहे वह राइट विंग की हो या फिर प्रोपेगेंडा फिल्म हो। फिल्म को देखें या ना देखें ये फैसला लोगों के पास होना चाहिए। आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते जब तक वह बाल शोषण या फिर वयस्क फिल्म ना हो। उन्होंने कहा समाज में डर पैदा किया जा रहा है। प्रकाश राज ने आगे शाहरुख खान की ‘पठान’ में गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर हुए विवाद को याद किया। मिसाल देते हुए उन्होंने कहा- ‘आज कोई भी आहत हो सकता है। मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा! मैं उसका सिर काट दूंगा! लेकिन उससे क्या होगा? प्रकाश राज के बयान पर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है। कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रकाश राज के बयान की आलोचना कर रहे हैं। कुछ यूजर्स उनके बयान पर सहमति जता रहे हैं।






