बॉबी देओल के करियर को नई उड़ान देने वाले प्रकाश झा अब बनेंगे एक्टर
Aashram Director Prakash Jha Upcoming Film: बॉलीवुड में अक्सर ऐसे फिल्ममेकर देखने को मिलते हैं, जो सिर्फ कैमरे के पीछे ही नहीं, बल्कि कैमरे के सामने भी अपनी किस्मत आजमाते हैं। राज कपूर, देव आनंद और अनुराग कश्यप जैसे नाम इसका बड़ा उदाहरण हैं। अब इसी कड़ी में जाने-माने निर्देशक और निर्माता प्रकाश झा भी एक बार फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बेबाक फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ में बतौर अभिनेता नजर आएंगे।
पिछले चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय प्रकाश झा ने ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’, ‘राजनीति’, ‘सत्याग्रह’ और ‘आश्रम’ जैसी चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है। खासतौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई ‘आश्रम’ सीरीज को बॉबी देओल के करियर की दूसरी पारी की शुरुआत माना जाता है। इस सीरीज ने न सिर्फ बॉबी देओल को नई पहचान दी, बल्कि प्रकाश झा को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मजबूत स्थिति दिलाई।
अब खबर है कि प्रकाश झा फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर अमिताभ पराशर कर रहे हैं, जो फीचर फिल्मों की दुनिया में यह पहला कदम रख रहे हैं। इससे पहले अमिताभ पराशर कई चर्चित डॉक्युमेंट्री बना चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘भाग मोहब्बत’ एक लो-बजट फिल्म होगी, जिसकी कहानी इमोशनल और रियलिस्टिक टच लिए हुए है।
फिल्म की कास्ट की बात करें तो प्रकाश झा के अलावा इसमें पंजाबी अभिनेत्री निकीता ढिल्लो और दमदार अभिनेता मुकेश तिवारी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। खास बात यह है कि करीब 20 साल बाद प्रकाश झा और मुकेश तिवारी एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले दोनों ‘गंगाजल’ और ‘अपहरण’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, हालांकि तब प्रकाश झा निर्देशक की भूमिका में थे, जबकि अब वे सह-कलाकार होंगे।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग एक ही शेड्यूल में करीब 25 दिनों में पूरी की जाएगी और इसे मार्च 2026 तक रिलीज किए जाने की योजना है। माना जा रहा है कि फिल्म को पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में भेजा जाएगा, जिसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रकाश झा इससे पहले भी ‘जय गंगाजल’, ‘सांड की आंख’ और ‘मट्टो की साइकिल’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, लेकिन लंबे समय बाद वह किसी नई फिल्म में बतौर एक्टर नजर आएंगे।