पूनम पांडे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: फरवरी 2024 में जब अचानक यह खबर आई कि मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है, तो पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। फैंस से लेकर इंडस्ट्री के सेलेब्स तक, हर कोई इस खबर से हैरान रह गया था।
लेकिन जब सामने आया कि पूनम पांडे की मौत की खबर महज एक स्टंट था और वो भी खुद पूनम द्वारा किया गया था तो पूरे देश का गुस्सा भड़क उठा। अब इस मामले पर पहली बार पूनम पांडे की मां विद्या पांडे ने चुप्पी तोड़ी है।
पूनम पांडे की झूठी मौत के नाटक पर मां ने किया रिएक्ट
दरअसल, एक इंटरव्यू में पूनम की मां ने बताया कि इस पूरे फेक डेथ ड्रामा की जानकारी केवल उन्हें थी। उन्होंने कहा कि जब ये खबर वायरल हुई, तो उनके गांव में मीडिया और आस-पड़ोस के लोग जमा हो गए। कुछ ने सहानुभूति दिखाई, तो कुछ ने तंज कसे।
विद्या पांडे ने कहा, “वो खबर नहीं फैलाई थी मरने की, लेकिन जब खबर फैली तो गांव में मीडिया वाले आ गए। जहां मैं रहती हूं, वहां गांव के भी कई लोग आ गए। कोई अच्छा बोला, कोई खूब सुनाया। मैं तो पूरा दिन चुपचाप ऐसे ही बैठी थी और डर लग रहा था कि झूठ बोलकर कहीं सच में इसे कोई मार ना दे।”
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फेक डेथ का किया था नाटक
आपको बता दें, कि पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी मौत की घोषणा की गई थी, जिसमें लिखा था, “हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि पूनम पांडे अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनका निधन सर्वाइकल कैंसर से हुआ है। इस दुख की घड़ी में, कृपया परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।”
ये भी पढ़ें- Oops मोमेंट से बचीं शनाया कपूर, बीच इवेंट में टूटा ब्लाउज स्ट्रैप, VIDEO वायरल
इसके बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का तांता लग गया। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पूनम पांडे ने खुद एक वीडियो जारी कर यह बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और जिंदा हैं। उन्होंने कहा कि यह सब उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए किया था।
इस हरकत को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित जैसे कई चर्चित चेहरों ने पूनम की कड़ी आलोचना की थी। अशोक पंडित ने तो उनके खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की थी।