पीयूष मिश्रा और रणबीर कपूर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Piyush Mishra on Ranbir Kapoor Legacy: बॉलीवुड के बेबाक और शानदार कलाकार पीयूष मिश्रा अपनी राय खुलकर सामने रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ और ‘तमाशा’ पर काम करने का पुराना अनुभव साझा किया। बातचीत के दौरान उन्होंने रणबीर की तारीफ करते हुए कुछ ऐसे बयान दिए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पीयूष मिश्रा ने बताया कि रणबीर कपूर को देखकर उन्हें शुरू से ही एहसास हो गया था कि वह कपूर परिवार की भारी-भरकम फिल्मी विरासत का बोझ बिल्कुल नहीं उठाते। उन्होंने कहा कि रणबीर बेहद हल्के-फुल्के, फ्री माइंडेड और जमीन से जुड़े इंसान हैं। वह सेट पर भी बिना किसी दबाव के काम करते हैं, और यही चीज उन्हें बाकी स्टार किड्स से अलग बनाती है।
हंसते हुए पीयूष मिश्रा ने कहा कि “इतना नंगा और बेशर्म आदमी मैंने आज तक नहीं देखा!” उनका मतलब यह था कि रणबीर किसी तरह का स्टारडम अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि कपूर परिवार की दशकों पुरानी विरासत होने के बावजूद रणबीर कभी भी उस लेगेसी का बोज़ अपने कंधों पर महसूस नहीं करते। मिश्रा के मुताबिक, यही बात उन्हें सबसे ज्यादा चौंकाती थी।
उन्होंने आगे बताया कि रणबीर ऑन-स्क्रीन जितने इमोशनल और इंटेंस दिखते हैं, ऑफ-स्क्रीन उतने ही चुलबुले और आसान स्वभाव के इंसान हैं। उनके काम की गंभीरता और निजी जीवन की सहजता ने पीयूष मिश्रा को शुरुआत से ही प्रभावित किया।
इंटरव्यू के दौरान पीयूष मिश्रा ने अपने दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘हासिल’ की शूटिंग के दौरान इरफान के साथ उनका बंधन उतना गहरा नहीं था, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे के काम की हमेशा सराहना की। मिश्रा ने भावुक होते हुए कहा “वह बहुत जल्दी चले गए… ये अब भी सोचकर दिल दुखता है।”
ये भी पढ़ें- कभी अक्षय खन्ना पर फिदा थीं करीना कपूर, रहमत डकैत को बताया था ‘क्यूट’, पुराना VIDEO वायरल
उन्होंने इरफान की इंसानियत, उनके विनम्र स्वभाव और उत्कृष्ट अभिनय प्रतिभा की भी तारीफ की। साथ ही उन्होंने इरफान के बेटे को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। पीयूष मिश्रा के इन खुलासों ने फैंस को एक बार फिर रणबीर कपूर और इरफान खान की सादगी और प्रतिभा की याद दिला दी है।