द टॉक्सिक एवेंजर (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
The Toxic Avenger OTT Release: हॉलीवुड एक्टर और गेम ऑफ थ्रोन्स फेम पीटर डिंकलेज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द टॉक्सिक एवेंजर’ अब भारतीय दर्शकों एंटरटेन करने के लिए आ रही है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 31 अक्टूबर को भारत में प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड (PVOD) के रूप में रिलीज होगी। दर्शक इसे प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी और यूट्यूब पर केवल 499 रुपये के रेंट पर देख सकेंगे।
हालांकि, फिल्म में पीटर डिंकलेज के साथ केविन बेकन, एलिजा वुड, जैकब ट्रेम्बले और टेलर पेज जैसे मशहूर सितारे नजर आएंगे। खास बात ये भी है कि ‘द टॉक्सिक एवेंजर’ की कहानी विंस्टन गूज नाम के सफाई कर्मचारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भयानक केमिकल हादसे का शिकार हो जाता है। हादसे के बाद वह एक सुपरनैचुरल शक्तियों वाला नायक बन जाता है, जो द टॉक्सिक एवेंजर है। इसके बाद वह उन भ्रष्ट ताकतों और कॉर्पोरेट माफियाओं से लड़ता है, जो उसके बेटे और समाज को खतरे में डालते हैं।
यह फिल्म दर्शकों को हास्य और रोमांच के साथ एक गहरा सामाजिक संदेश भी देती है “हीरो वही, जो दूसरों के लिए लड़े।”साथ ही इस फिल्म को मैकॉन ब्लेयर ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने लेखक लॉयड कॉफमैन और जो रिटर के साथ मिलकर इसकी कहानी तैयार की है। फिल्म की स्क्रीनिंग सबसे पहले एडिनबर्ग फिल्म फेस्टिवल 2025 में की गई थी, जहां दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने इसे खूब सराहा था।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान ने बेटे आर्यन संग काम पर रखीं दो शर्तें, कहा- डायरेक्टर बना तो पापा…
इन सबके बीच अगर मशहूर हॉलीवुड एक्टर पीटर डिंकलेज के करियर की बात करें, तो उन्होंने 1995 में ‘लिविंग इन ओब्लिवियन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो ‘द स्टेशन एजेंट’, ‘एक्स-मेन: डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट’, और ‘द हंगर गेम्स’ जैसी फिल्मों में नजर आए और उन्हें इन फिल्मों में शानदार भूमिकाओं के लिए खूब सराहा भी गया। इसके अलावा गेम ऑफ थ्रोन्स में टायरियन लैनिस्टर की भूमिका ने उन्हें चार एमी अवॉर्ड्स, एक गोल्डन ग्लोब और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड दिलाया। फिलहाल अब देखना यह है कि ‘द टॉक्सिक एवेंजर’ से वह भारतीय दर्शकों को कितना प्रभावित करते हैं। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)