शादी के 3 साल बाद तलाक तक पहुंचा पायल रोहतगी और संग्राम का रिश्ता!
Payal Rohatgi Sangram Singh Divorce Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और पहलवान संग्राम सिंह के रिश्ते में दरार आ गई है, ऐसा कयास लगाया जा रहा है, खबर यह भी है कि दोनों के बीच तलाक हो सकता है। दरअसल पायल रोहतगी के इस्तीफे की वजह से इस खबर ने जोर पकड़ लिया है। पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह के चैरिटेबल ट्रस्ट से इस्तीफा दे दिया है।
कुछ समय पहले दोनों के बीच विवाद का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह के परिवार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया था, हालांकि संग्राम सिंह या पायल रोहतगी की तरफ से सेपरेशन की खबर पर कोई भी औपचारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।
पायल ने दिया इस्तीफा
पायल रोहतगी ने क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रेजिग्नेशन लेटर पब्लिश किया है। जिसमें लिखा है, मैं व्यक्तिगत वजहों के चलते संग्राम सिंह के चैरिटेबल फाउंडेशन के निदेशक पद से इस्तीफा दे रही हूं। मैं बोर्ड से अनुरोध करती हूं कि इसे स्वीकार किया जाए और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। मैं फाउंडेशन से जुड़ने के लिए खुद को कृतज्ञ मानती हूं। संगठन के सफलता की कामना करती हूं।
ये भी पढ़ें- बॉबी डार्लिंग को आते हैं खुदकुशी के विचार, बताया करना चाहती हैं काम
पायल और संग्राम की कब हुई शादी
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी की बात करें तो इन्होंने साल 2022 में 9 जुलाई को आगरा में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था।
लॉकअप में संग्राम सिंह ने किया था शादी का ऐलान
शादी से पहले पायल रोहतगी ने रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लिया था और वह शो की उप विजेता रही थी, शो के दौरान संग्राम सिंह पायल रोहतगी से मिलने सेट पर पहुंचे थे और वहीं संग्राम सिंह ने पायल के साथ शादी की डेट का ऐलान किया था, लेकिन अब दोनों के रिश्ते के बीच मतभेद की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच तलाक भी हो सकता है।
संग्राम के परिवार पर पायल का आरोप
संग्राम सिंह के चैरिटेबल ट्रस्ट से पायल रोहतगी का इस्तीफा कुछ इसी तरह इशारा कर रहा है कि दोनों के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है। कुछ दिनों पहले पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह के परिवार पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बच्चा ना पैदा कर पाने की वजह से संग्राम सिंह का परिवार इसके लिए मुझे ही जिम्मेदार मानता है। उनके परिवार का यह मानना है कि औरत सिर्फ खाना बनाने और बच्चा पैदा करने के लिए ही होती है।