मुंबई: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस और ओटीटी प्लेटफॉर्म के रियलिटी शो लॉकअप में नजर आई पायल रोहतगी इस समय अपने पिता के कैंसर के इलाज के लिए क्राउड फंडिंग को लेकर सुर्खियों में हैं। पिता के प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद मांगी है। पायल ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि उनके पिता प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित हैं और उनके इलाज के लिए वह पैसे का इंतजाम नहीं कर पा रही हैं। पायल के पोस्ट पर ट्रोल्स उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि इतना दिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद पिता के इलाज के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पायल ट्रोल होने के बाद पति संगम पर भी भड़कते हुए नजर आई हैं।
पायल रोहतगी ने क्राउडफंडिंग की शुरुआत की है और वह इसके लिए खुद से जुड़ी सारी डिटेल अपने फैंस के साथ साझा करते हुए नजर आ रही हैं। पायल रोहतगी के पति संग्राम सिंह ने भी इस मुहिम में उनके साथ दिया है, जिसके लिए पायल रोहित की उनकी तारीफ करते हुए नजर आई थी, लेकिन क्राउडफंडिंग के ना जुट पाने की वजह से पायल के सब्र का बांध टूट गया और वह अपने पति पहलवान संग्राम सिंह पर भड़कते हुए नजर आई है।
ये भी पढ़ें- ‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को ‘पुष्पा 2’ ने किया ध्वस्त…
पायल रोहतगी ने अपनी इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए कहा है मेरे पति स्पोर्ट्स मिनिस्टर से मिलने जाते हैं और टोल फैक्ट्री मुझे निशाना बनाना चाहती है। उम्मीद है कि पति अपने वेंचर कैपिटल का पता लगा लेंगे। अगले इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने संग्राम पर गुस्सा निकाला है, उन्होंने पति संग्राम सिंह को टैग करते हुए लिखा अपने शो कोल्ड कांटेक्ट से डोनेट करने के लिए कहें।
वीडियो में पायल कह रही है पापा का अकाउंट नंबर तुम्हें पता है ना? प्लीज डोनेट! अपने दोस्तों को बोलो डोनेट करें, सो कॉल्ड अमीर दोस्तों को बोलो पापा के अकाउंट में डोनेट करें। ठीक है? मेरे पिता को कंफर्टेबल होने दो, थैंक यू, क्योंकि उनके सिर के ऊपर कभी डेवलपमेंट फंड आ जाता है। कभी रिपेयर फंडा आ जाता है। कभी मेडिकल बिल आ जाते हैं। तो अगर मेरे पापा को इतना स्ट्रेस हो रहा है, तो आप लोग जो इतने बड़े-बड़े लोग हो बड़े-बड़े लोगों के साथ उठते बैठते हो मेरे पापा के लिए डोनेट करो। क्या बड़ी बात है? ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पायल रोहतगी ने पिता के इलाज के लिए फंड इकट्ठा करने की इस मुहिम में अपने पति को भी नहीं छोड़ा है, वह अपने पति पर भी गुस्सा करते और झल्लाते हुए नजर आ रही हैं।