पवन सिंह को मिला रियलिटी शो, एक्ट्रेस की कमर छूकर पैदा कर दिया था विवाद
Pawan Singh Entry In Rise and Fall: धोखाधड़ी और एक्ट्रेस की कमर छूने को लेकर विवादों में घिरे भोजपुरी एक्टर पवन सिंह जल्द ही एक रियलिटी शो में नजर आएंगे। रियलिटी शो का नाम राइज एंड फॉल है, जिसे शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे। 42 दिन का यह रियलिटी शो होगा। जिसमें कंटेस्टेंट्स 42 दिनों तक एक ही जगह पर कैद रहेंगे। खबर के मुताबिक इस शो में बॉलीवुड, संगीत, राजनीति, बिजनेस और सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों से 15 सेलिब्रिटीज हिस्सा लेंगे। यहां पर दो कंटेस्टेंट्स को आमने-सामने खड़ा किया जाएगा, जो एक दूसरे से अलग पेशे में होंगे।
खबर के मुताबिक पवन सिंह राइज एंड फॉल में कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लेने वाले हैं। दरअसल पवन सिंह को लेकर अगर बात करें तो बीते दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर छूने को लेकर विवाद में आ गए थे, हालांकि मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने बाद में उसके लिए माफी भी मांगी थी, वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह 1.57 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में भी कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Baaghi 4: ‘कोई नहीं है टक्कर में’, बागी 4 को मिल सकती है 20 करोड़ प्लस की ओपनिंग!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राइज एंड फॉल रियलिटी शो में संगीता फोगाट भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे, आपको बता दे कि संगीता फोगाट प्रसिद्ध पहलवानों के फोगाट परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह महावीर फोगाट की बेटी और गीता-बबीता फोगाट की बहन हैं। गीता-बबीता फोगाट को दंगल फिल्म से जबरदस्त पहचान मिली थी, लेकिन संगीता फोगाट का उसमें से ज्यादा जिक्र नहीं हुआ था। वह भी राइज एंड फॉल में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं।
राइज एंड फॉल रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होने वाला है। 6 सितंबर से यह रियलिटी शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर होगा। अशनीर ग्रोवर इस शो को होस्ट करेंगे। पवन और संगीता के अलावा इस रियलिटी शो में अर्जुन बिजलानी, किकू शारदा, आहना कुमरा, कुबरा सैत, आदित्य नारायण और धनश्री वर्मा जैसे सितारे नजर आएंगे।