The Kerala Story 2 Motion Poster (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
The Kerala Story 2: साल 2023 की सबसे चर्चित और विवादित ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘द केरल स्टोरी’ अब अपने सीक्वल के साथ वापस लौट रही है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने बुधवार को फिल्म के दूसरे भाग ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इस मोशन पोस्टर ने सोशल मीडिया पर आते ही सनसनी मचा दी है, क्योंकि यह पहले भाग से भी अधिक खौफनाक और गंभीर कहानी की ओर इशारा कर रहा है।
फिल्म का टीजर 30 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जबकि पूरी फिल्म अगले महीने ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है।
सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड द्वारा साझा किए गए मोशन पोस्टर में कुछ महिलाओं के चेहरे दिखाए गए हैं, जिनकी आंखों में गहरी दहशत और खौफ साफ झलक रहा है। पोस्टर की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिलाओं के माथे पर लगा तिलक धीरे-धीरे धुल रहा है और उसकी जगह चोट के गहरे निशान उभर रहे हैं। यह दृश्य प्रतीकात्मक रूप से जबरन धर्म परिवर्तन और उसके बाद होने वाली प्रताड़ना को दर्शाता है। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि ‘गोज बियॉन्ड’ उन सच्चाइयों को सामने लाएगा जो अब तक छिपी हुई थीं।
द केरल स्टोरी’ के पहले भाग का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया था, लेकिन इस बार सीक्वल की कमान कामाख्या नारायण सिंह के हाथों में दी गई है। कलाकारों की बात करें तो इस बार मुख्य भूमिकाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। सीक्वल में अदा शर्मा की जगह अब उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। ये तीनों अभिनेत्रियां फिल्म में उन पीड़ित महिलाओं का प्रतिनिधित्व करेंगी जिनकी कहानियां रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं।
‘द केरल स्टोरी 2’ इसी साल 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। बता दें कि साल 2023 में आई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने केरल की लड़कियों को आईएसआईएस (ISIS) जैसे आतंकी संगठनों में धकेले जाने की कहानी दिखाई थी। हालांकि उस पर काफी राजनीतिक विवाद हुआ था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब सीक्वल के साथ मेकर्स एक बार फिर दर्शकों को एक ऐसी कड़वी सच्चाई से रूबरू कराने का दावा कर रहे हैं जो समाज को सोचने पर मजबूर कर देगी।