Gajendra Chauhan On Ajit Pawar Death (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Gajendra Chauhan: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में एक दुखद प्लेन क्रैश में हुई मृत्यु ने न केवल राजनीति बल्कि कला जगत को भी झकझोर कर रख दिया है। प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले अभिनेता और भाजपा के पूर्व नेता गजेंद्र चौहान ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अजित पवार को एक ‘दबंग’ और ‘संघर्षशील’ नेता बताते हुए उनके निधन को देश की अपूरणीय क्षति करार दिया।
गजेंद्र चौहान ने कहा कि अजित दादा का इस तरह असमय चले जाना महाराष्ट्र की प्रगति की रफ्तार के लिए एक बड़ा झटका है।
गजेंद्र चौहान ने अजित पवार की कार्यशैली को याद करते हुए बताया कि वे एक ऐसे नेता थे जो स्पष्टवादिता में विश्वास रखते थे। उन्होंने कहा, “अजित दादा का व्यक्तित्व कमाल का था। जो काम नहीं हो सकता था, उसे वे साफ मना कर देते थे और जिसे करने की ठान लेते थे, उसे पूरा करके ही दम लेते थे। महाराष्ट्र में हुए प्रशासनिक सुधारों में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है।” अभिनेता के अनुसार, अजित पवार ने बारामती को विकास का जो मॉडल दिया, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल है।
ये भी पढ़ें- ‘यह युग का अंत नहीं, नई सुबह का आगाज’: मियांग चेंग ने अरिजीत सिंह के फैसले को बताया साहसी
गजेंद्र चौहान ने अपनी और अजित पवार की मुलाकातों को याद करते हुए बताया कि उनका कोई गहरा पारिवारिक रिश्ता तो नहीं था, लेकिन वे पवार के काम के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा, “मेरी उनसे दो बार मुलाकात हुई—एक बार मुंबई एयरपोर्ट पर और दूसरी बार नागपुर एयरपोर्ट के लाउंज में। दोनों ही बार हमारी ‘महाभारत’ सीरियल और कुछ हल्की-फुल्की बातें हुईं। एक प्रशासक के तौर पर उनके मन में जनता के प्रति जो समर्पण था, वह साफ झलकता था।”
अभिनेता ने भावुक होते हुए कहा कि जब कोई नेता अपने करियर के शिखर पर होता है और उससे जनता को बहुत उम्मीदें होती हैं, तब उसका जाना और भी अधिक दुखदायी हो जाता है। “अजित दादा से महाराष्ट्र को बहुत उम्मीदें थीं। वे सरकार के साथ मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे थे। ऐसे जननेता का असमय चले जाना पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा नुकसान है।” गजेंद्र चौहान ने ईश्वर से प्रार्थना की कि उनके परिवार और समर्थकों को यह भारी दुख सहने की शक्ति मिले।