
कलर्स का चर्चित शो 'पति, पत्नी और पंगा' हुआ खत्म, रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला बने विनर
Rubina Dilaik Abhinav Shukla: कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का तीन महीने से भी ज्यादा लंबा सफर अब खत्म हो चुका है। मनोरंजन, भावनाओं और रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाने वाले इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिला, और अब शो की विजेता जोड़ी का ऐलान हो गया है। टीवी की लोकप्रिय जोड़ी रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
फैंस को लंबे समय से शो के विनर का इंतजार था, और ग्रैंड फिनाले में रुबिना और अभिनव शो के विजेता के तौर पर सामने आ चुके हैं।
WINNER PATI PATNI PANGA RUBINAV Congratulations to our beloved sarvagunn sampan jodi 😍❤️🔥 for winning the show 🏆 RUBINAV RULED PPP #RubinaDilaik pic.twitter.com/qn0bdHCSl3 — Aanya in New York 🇮🇳🗽 (@xinghdolly2312) November 16, 2025
शो के फिनाले टास्क में टीवी की दो बड़ी और मजबूत जोड़ियों के बीच मुकाबला हुआ। ये टॉप 2 जोड़ियाँ थीं देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी और रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला। फाइनल टास्क में जीतने के लिए एक जोड़ी को कुल मिलाकर 10 सवालों का सही जवाब देना था।
यह टास्क बेहद रोमांचक था, जिसमें पति और पत्नी को बिना शब्दों का इस्तेमाल किए, सिर्फ इशारों और हाव-भाव से एक-दूसरे से गेस करवाना था। रुबिना और अभिनव ने अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री और समझदारी के दम पर यह टास्क जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
शो के ग्रैंड फिनाले में कुल चार जोड़ियों ने जगह बनाई थी, जिन्होंने पूरे सीजन में अपने रिश्तों, केमिस्ट्री और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था। पॉइंट्स के आधार पर टॉप 4 फाइनलिस्ट इस प्रकार थे:
ये भी पढ़ें- ‘तेरा जादू चल गया’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली कीर्ति रेड्डी अब कहां हैं?
ग्रैंड फिनाले एपिसोड को पूरी तरह से सेलिब्रेशन मोड में शूट किया गया। शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी के अलावा, फिनाले में टीवी की कई पॉपुलर जोड़ियाँ शामिल थीं, जिनमें हिना खान-रॉकी, सुदेश लहरी-ममता लहरी और अविका गौर-मिलिंद शामिल थे। इसके अलावा, वाइल्ड कार्ड के तौर पर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय भी फिनाले का हिस्सा बने थे।






