
90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस कीर्ति रेड्डी: पवन कल्याण के साथ हुई ब्लॉकबस्टर, महेश बाबू की बहन बन जीता अवॉर्ड
Keerthi Reddy Film Journey: 90 के दशक में अपनी मासूमियत, सादगी और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री कीर्ति रेड्डी ने बेहद कम समय में ही एक खास पहचान बना ली थी। उनका फिल्मी सफर इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि जहाँ ज्यादातर अभिनेत्रियाँ रोमांटिक रोल से शुरुआत करती हैं, वहीं कीर्ति ने साल 1996 में तेलुगु भाषा की कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म ‘गनशॉट’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। यह अनोखी शुरुआत ही उन्हें बाकी अभिनेत्रियों से अलग करती है।
कीर्ति रेड्डी का जन्म 17 नवंबर 1978 को हैदराबाद में हुआ था। उनका बचपन बेंगलुरु में बीता। रचनात्मक माहौल वाले परिवार से आने वाली कीर्ति को बचपन से ही डांस का शौक था और उन्होंने लगभग आठ वर्षों तक भरतनाट्यम की ट्रेनिंग ली थी, जिसका असर उनकी ऑन-स्क्रीन बॉडी लैंग्वेज में साफ झलकता था।
‘गनशॉट’ (1996) हिट न होने के बावजूद, कीर्ति ने दर्शकों का ध्यान खींचा। दो साल बाद 1998 में, उन्हें पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘तोली प्रेमा’ में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और कीर्ति रातोंरात साउथ इंडस्ट्री की स्टार बन गईं।
तेलुगु फिल्मों के बाद उन्होंने तमिल सिनेमा में भी काम किया और फिर बॉलीवुड की ओर रुख किया। साल 2000 में आई फिल्म ‘तेरा जादू चल गया’ अभिषेक बच्चन के साथ उनकी पहली हिंदी फिल्म थी। इसके बाद वह ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ और ‘बधाई हो बधाई’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।
ये भी पढ़ें- राजनीतिक बयानबाजी पड़ी भारी, नीतू चंद्रा को बिहार चुनाव ब्रांड एंबेसडर की भूमिका से हटाया गया
कीर्ति को सबसे बड़ी सफलता और पहचान साल 2004 में आई तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने महेश बाबू की बहन की दमदार भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला।
बढ़ते फिल्मी करियर के बीच, 2004 में उन्होंने अभिनेता सुमंत (नागार्जुन अक्किनेनी के भतीजे) से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाना शुरू कर दिया, लेकिन यह रिश्ता दो साल बाद टूट गया। अलग होने के बाद, कीर्ति ने अपने जीवन में एक नई शुरुआत की और एक डॉक्टर से शादी की। दूसरी शादी के बाद उन्होंने ग्लैमर की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दिया और आज वह यूएसए में अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जी रही हैं।






