परिणीति चोपड़ा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Parineeti Chopra Share lifestyle After Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पिछले साल मां बनी थीं और तब से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद के अपने अनुभवों और पोस्टपार्टम फेज के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह पोस्टपार्टम के दो महीने पूरे कर चुकी हैं और अब धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ की ओर लौट रही हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी साझा किया कि वह खुद को मानसिक रूप से शांत और स्थिर कैसे रखती हैं।
परिणीति ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि पोस्टपार्टम फेज में मेंटल हेल्थ और मेडिटेशन उनके लिए बेहद जरूरी हो गए हैं। उनका मानना है कि इंसान का मन जैसा होता है, शरीर भी उसी तरह प्रतिक्रिया करता है। एक्ट्रेस के मुताबिक, “अगर आपका दिमाग पॉजिटिव है, तो आपकी बॉडी भी उसे फॉलो करती है।”परिणीति का कहना है कि इस सोच ने उन्हें इस नए फेज में खुद को संभालने में काफी मदद की।
परिणीति ने सुबह उठते ही फोन देखने की आदत को नुकसानदायक बताया। उन्होंने कहा कि आजकल ज्यादातर लोग आंख खुलते ही सोशल मीडिया स्क्रॉल करने लगते हैं, जिससे दिमाग सुन्न हो जाता है और पूरे दिन का मूड खराब हो सकता है।
उन्होंने बताया कि वह जागने के बाद फोन को हाथ तक नहीं लगातीं। इसके बजाय वह खुद को शांत समय देती हैं। उनके शब्दों में, “अगर आप सुबह फोन को इग्नोर करें, थोड़ी देर बोर हों, म्यूजिक सुनें, नेचर के करीब जाएं और पक्षियों की आवाज सुनें, तो इससे मन को गहरा सुकून मिलता है।”
ये भी पढ़ें- निक जोनस पर फिदा हुईं प्रियंका चोपड़ा, वेकेशन का वीडियो शेयर कर लिखा ऐसा कैप्शन कि फैंस बोले- परफेक्ट कपल
परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि वह हर सुबह मंत्रों का जाप करती हैं। वह हनुमान चालीसा या फिर ‘नमामि शमीशम’ का जाप करके अपने दिन की शुरुआत करती हैं। उनका मानना है कि इससे दिनभर होने वाली पॉजिटिव या निगेटिव चीजों पर रिएक्शन को कंट्रोल करना आसान हो जाता है।
अपने अंदाज में बात करते हुए परिणीति ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें ऐसा महसूस होना चाहिए जैसे वह किसी फिल्म के सीन में हों। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं बिस्तर से स्लो मोशन में उठ रही हूं, बिल्कुल किसी हीरोइन के शॉट की तरह।” मां बनने के बाद परिणीति चोपड़ा की यह नई लाइफस्टाइल न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी सिखाती है कि खुद को समय देना और मानसिक शांति बनाए रखना कितना जरूरी है।